ETV Bharat / state

लॉकडाउन में हुई चोरी का खुलासा, सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार - police arrested one accused of theft

उज्जैन के नीलगंगा क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ ही चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.

arrest accuse
आरोपी
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 6:37 PM IST

उज्जैन। शहर में लॉकडाउन के दौरान हुई चोरी का नीलगंगा पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 बोर की बंदूक सहित एलईडी, नकदी सहित चांदी के सिक्के और गैस की टंकी बरामद किया है. आरोपी ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए पूरे इत्मिनान से घर से चोरी की थी.

रूपेश द्विवेदी

नीलगंगा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान एक सूने मकान में चोरी हुई थी. अज्ञात चोर लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान और 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक लेकर फरार हो गया था. जिसे नीलगंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया कि उसने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने बताया कि सूना मकान पाकर उसने बड़े ही इत्मिनान के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और घर से सामान लेकर फरार हो गया था.

खास बात तो ये है कि आरोपी ठेले पर पूरा सामान रखकर ले गया था. पुलिस ने आरोपी के पास से डेढ़ लाख का सामान बरामद किया है. जिसमें एक हजार के पुराने नोट की 12 हजार की रकम भी बरामद की है. उज्जैन नागदा के बीच उज्जैन के नीम का थाना क्षेत्र में रहने वाले कृष्ण चौरसिया के सूने मकान चोरी हुई थी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विशाल पवार पिता सुरेंद्र शर्मा निवासी धन्नालाल की चाल को पकड़ा है.

उज्जैन। शहर में लॉकडाउन के दौरान हुई चोरी का नीलगंगा पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 बोर की बंदूक सहित एलईडी, नकदी सहित चांदी के सिक्के और गैस की टंकी बरामद किया है. आरोपी ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए पूरे इत्मिनान से घर से चोरी की थी.

रूपेश द्विवेदी

नीलगंगा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान एक सूने मकान में चोरी हुई थी. अज्ञात चोर लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान और 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक लेकर फरार हो गया था. जिसे नीलगंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया कि उसने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने बताया कि सूना मकान पाकर उसने बड़े ही इत्मिनान के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और घर से सामान लेकर फरार हो गया था.

खास बात तो ये है कि आरोपी ठेले पर पूरा सामान रखकर ले गया था. पुलिस ने आरोपी के पास से डेढ़ लाख का सामान बरामद किया है. जिसमें एक हजार के पुराने नोट की 12 हजार की रकम भी बरामद की है. उज्जैन नागदा के बीच उज्जैन के नीम का थाना क्षेत्र में रहने वाले कृष्ण चौरसिया के सूने मकान चोरी हुई थी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विशाल पवार पिता सुरेंद्र शर्मा निवासी धन्नालाल की चाल को पकड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.