ETV Bharat / state

OMG 2 Controversy: फिल्म ओ माय गॉड को सेंसर बोर्ड ने दिया A सर्टिफिकेट, महाकाल मंदिर के पुजारी ने FIR और कोर्ट जाने की दी चेतावनी

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अभिनित फिल्म OMG 2 के खिलाफ एक बार फिर उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारियों ने विरोध जताया है. फिल्म को A Certificate मिलने के बाद इसे अंडर एज के लड़के-लड़कियां नहीं देख सकती हैं. इस फिल्म में महाकाल लोक के कुछ दुश्यों को दिखाया गया है.

omg 2
ओ माई गॉड 2 की रिलीज डेट
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 9:15 AM IST

उज्जैन। ओ माय गॉड 2 फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है जिसमें रिव्यू कमेटी और सेंसर बोर्ड के द्वारा फिल्म को A सर्टिफिकेट दे दिया है. यानी ए सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म को अंडरेज वाले लोग नहीं देख सकते हैं. यदि फिल्म से महाकाल के वीडियो नहीं हटे तो महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी ने FIR दर्ज कराने और कोर्ट जाने की बात कही है. साथ ही परमहंस अवधेश पुरी महाराज ने भी कड़ी निंदा करते हुए फिल्म के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है. आने वाले समय में फिल्म का विरोध और खड़ा हो सकता है.

ये है विवाद: फिल्म ओ माय गॉड दो 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है लेकिन इससे पहले लगातार विवादों में घिरते नजर आ रही है क्योंकि फिल्म में अश्लीलता को लेकर बात सामने आई है. फिल्म ओह माय गॉड 2 को सेंसर बोर्ड ने रिलीज करने से पहले रिव्यू कमेटी के पास भेजा था. खबर है कि अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 के कई शॉट पर आपत्ति लेते हुए बोर्ड के मेंबर ने ए सर्टिफिकेट दिया है. ए सर्टिफिकेट मिलना यानी अंडरेज वाले बच्चे नहीं देख सकते हैं. ऐसे में महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने फिल्म निर्माता और कलाकार तो कड़े शब्दों में कहा है कि यदि महाकालेश्वर मंदिर फुटेज नहीं हटाएगा तो जल्द ही कोर्ट की शरण में जाएंगे और एफ आई आर दर्ज होगी.

Also Read

फिल्म रिलीज होने पर FIR की चेतावनी: उज्जैन संत अवधेश पूरी महाराज ने भी कड़े शब्दों में फिल्म को मिले A सर्टिफिकेट के लिए फिल्म की निंदा की है. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के लोग फ़िल्म को नहीं देख सकता है, सेंसर बोर्ड ने डायलॉग बदलने की बात कही है, कई कट लगाने की बात सामने आई है. 11 तारीख को फ़िल्म रिलीज हुई तो एफआईआर दर्ज कराऊंगा. जिस फ़िल्म को बच्चे नहीं देख सकते उसमे महाकाल मंदिर के दृश्यों का क्या काम.

उज्जैन। ओ माय गॉड 2 फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है जिसमें रिव्यू कमेटी और सेंसर बोर्ड के द्वारा फिल्म को A सर्टिफिकेट दे दिया है. यानी ए सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म को अंडरेज वाले लोग नहीं देख सकते हैं. यदि फिल्म से महाकाल के वीडियो नहीं हटे तो महाकालेश्वर मंदिर के महेश पुजारी ने FIR दर्ज कराने और कोर्ट जाने की बात कही है. साथ ही परमहंस अवधेश पुरी महाराज ने भी कड़ी निंदा करते हुए फिल्म के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है. आने वाले समय में फिल्म का विरोध और खड़ा हो सकता है.

ये है विवाद: फिल्म ओ माय गॉड दो 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है लेकिन इससे पहले लगातार विवादों में घिरते नजर आ रही है क्योंकि फिल्म में अश्लीलता को लेकर बात सामने आई है. फिल्म ओह माय गॉड 2 को सेंसर बोर्ड ने रिलीज करने से पहले रिव्यू कमेटी के पास भेजा था. खबर है कि अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 के कई शॉट पर आपत्ति लेते हुए बोर्ड के मेंबर ने ए सर्टिफिकेट दिया है. ए सर्टिफिकेट मिलना यानी अंडरेज वाले बच्चे नहीं देख सकते हैं. ऐसे में महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने फिल्म निर्माता और कलाकार तो कड़े शब्दों में कहा है कि यदि महाकालेश्वर मंदिर फुटेज नहीं हटाएगा तो जल्द ही कोर्ट की शरण में जाएंगे और एफ आई आर दर्ज होगी.

Also Read

फिल्म रिलीज होने पर FIR की चेतावनी: उज्जैन संत अवधेश पूरी महाराज ने भी कड़े शब्दों में फिल्म को मिले A सर्टिफिकेट के लिए फिल्म की निंदा की है. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के लोग फ़िल्म को नहीं देख सकता है, सेंसर बोर्ड ने डायलॉग बदलने की बात कही है, कई कट लगाने की बात सामने आई है. 11 तारीख को फ़िल्म रिलीज हुई तो एफआईआर दर्ज कराऊंगा. जिस फ़िल्म को बच्चे नहीं देख सकते उसमे महाकाल मंदिर के दृश्यों का क्या काम.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.