उज्जैन(ujjain)। नगर निगम से लोन लेते वक्त शहर की नाजमीन ने कभी सोचा भी नहीं था उनकी बात पीएम मोदी से होगी. महिला वेंडर कैटेगरी में पहले स्थान पर आने के बाद नाजनीन आज यानी गुरुवार को 11 बजे होने वाले स्ट्रीट वेंंडर (street vendor) के कार्यक्रम में पीएम मोदी से सीधे जुड़ेंगी. नाजमीन का कहना है पीएम से सीधे बातचीत के लिए चुने जाने पर वह बहुत खुश है. नाजमीन शहर में फलों का ठेला चलाने का काम करती है और अपना सारा व्यापार डिजिटली करती है.
उज्जैन रहने वाली नाजनीन पीएम से करेंगे बात
उज्जैन के देवास रोड स्थित न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी में रहने वाली 41 साल की नाजमीन देवास रोड पर ही फलों का ठेला लगाती हैं. नाजमीन ने बताया कि लॉकडाउन के समय आर्थिक तंगी से परेशान थी. पति गाड़ी सुधारने का काम करते हैं. लॉकडाउन में उनका काम बंद हो गया था. जिसके कारण उन्होंने नगर निगम की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का पता किया और एमपी ऑनलाइन पर जाकर उन्होंने फॉर्म जमा किया .इसके बाद नगर निगम की तरफ से 10000 हजार का लोन नाजमीन को दिया गया .इसके बाद से ही नाजमीन उज्जैन के देवास रोड पर फलों का ठेला लगा रही है साथी ऑनलाइन पेमेंट का ट्रांजैक्शन भी कर रही हैं. डिजिटली फलों को बेच रही है. उनका कहना है कि ऐसा करने से कोरोना से बचने का मौका मिलता है और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहती है.
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2021 : आज डॉक्टरों को संबोधित करेंगे पीएम
स्ट्रीट वेंडर से पीएम करेंगे बात
ऑनलाइन भुगतान में महिला वेंडर कैटेगरी में अव्वल होने से प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत के लिए नाजमीन चुना गया है .आज 11:00 बजे प्रधानमंत्री देश के 7 स्ट्रीट वेंडर से बातचीत करेंगे. नाजनीन ने ग्रेजुएशन किया है पति शाकीर गाड़ी मैकेनिक है.
नगर निगम ने नाजनीन को दिया 10 हजार का लोन
नाजमीन ने महिला स्ट्रीट वेंडर का फॉर्म ऑनलाइन भरा था. वहां भी उसने जो फीस भरी थी वहां ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से की. इसके अलावा बैंकिंग के जितने काम भी उन्होंने किए उस दौरान किए सभी कार्यों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया. इसके बाद जब 10 हजार का ऋण मंजूर होने के बाद बैंक की इंस्टॉलमेंट भी नाजमीन ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए ही जमा करती है.