उज्जैन। संभाग के सबसे बड़े खनिज राजस्व चोरी के मामले में मंगलवार को उज्जैन जिले के महिदपुर रोड से पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस को गिरफ्तार (MP Congress Secretary Dinesh Jain Boss arrested) किया है. दिनेश जैन पर 30 करोड़ 29 लाख की खनन चोरी का आरोप है. इसके साथ ही प्रदूषण विभाग द्वारा एक अन्य मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है. मंगलवार को पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी.
लंबे समय से फरार था दिनेश जैन
लम्बे समय से केस में फरार चल रहे दिनेश जैन को आखिरकार मंगलवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि उज्जैन के सहायक खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल ने महिदपुर रोड पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया था. थाना प्रभारी हेमंत सिंह जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनेश जैन के खिलाफ अगस्त 2021 में अवैध खनन के राजस्व वसूली को लेकर कोर्ट के निर्देश पर प्रकरण दर्ज किया गया था. जिसके बाद दिनेश जैन फरार चल रहा था. ऐसे में मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को पुलिस ने दिनेश जैन को उसके घर से गिरफ्तार किया है. दिनेश जैन पर 30 करोड़ 29 लाख रुपए का खनिज राजस्व चोरी करने का आरोप है. थाना प्रभारी के अनुसार, दिनेश जैन को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
एमपी में ऑफलाइन ही होंगी कॉलेज की परीक्षाएं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
दिनेश जैन पर ये था मामला
कांग्रेस प्रदेश सचिव दिनेश जैन बॉस (Congress leader arrest) ने महिदपुर तहसील के अंतर्गत बापैया गांव में खदान पट्टे पर लिया था. सर्वे नंबर 993/1 में 1 हेक्टेयर का पट्टा दिया गया था, स्वीकृत क्षेत्र से अधिक जगह पर अवैध रूप से पत्थर, गिट्टी व मुरम निकालकर रेलवे को बेची थी. यह बात भी न्यायालय में साबित हुई है. मामले में उज्जैन एसडीएम ने 19 फरवरी 2016 को खदान मालिक बॉस पर 30 करोड़ 29 लाख 25 हजार 600 रुपए का जुर्माना लगाया था. इस आदेश के खिलाफ बॉस ने न्यायालय अपर आयुक्त उज्जैन संभाग में अपील दायर की थी. जांच में पाया कि जिस जगह पट्टा स्वीकृत किया था, स्वीकृत से ज्यादा जमीन पर उत्खनन कर गिट्टी व मुरम निकाली गई. जांच रिपोर्ट के मुताबिक 57812 क्यूबिक मीटर मुरम का अवैध उत्खनन किया गया. इसके बाजार मूल्य 1,15,62,400 का चार गुना 4,62,49,600 हुआ तथा 256676 क्यूबिक मीटर क्षेत्र पर पत्थर-गिट्टी का अवैध उत्खनन किया गया. इसके बाजार मूल्य 6,41,69,000 रुपए का चार गुना 25,66,76,000 रुपए हुआ. इस तरह कुल 30 करोड़ 29 लाख 25 हजार 600 रुपए का जुर्माना किया गया. यह उज्जैन का अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है.
बीजेपी विधायक ने शिकायत की थी
बता दें कि महिदपुर के विधायक बहादुरसिंह चौहान ने अवैध खनन की शिकायत की थी. अपर आयुक्त न्यायालय में सुनवाई के दौरान बॉस की ओर से यह आरोप भी लगाया गया था कि विधायक ने राजनीतिक द्वेष से यह शिकायत की है, जिसे न्यायालय ने सिरे से खारिज कर दिया था. इसके साथ ही प्रदूषण विभाग द्वारा एक अन्य मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है.
नहीं करवाई जुर्माने की राशि जमा
उज्जैन पुलिस ने बताया कि इस मामले में न्यायालय में की गई समस्त अपील खारिज होने के बाद भी दिनेश जैन बॉस ने जुर्माने की राशि जमा नहीं की. हाई कोर्ट के आदेश पर कलेक्टर द्वारा 16 जुन 2021 को सूचना पत्र जारी कर 7 दिनों के अंदर 30 करोड़ रुपए से अधिक की जुर्माना राशि जमा करवाने के आदेश दिए गए थे. लेकिन उस पर भी प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस ने कोई अमल नहीं किया. यहीं कारण है कि खनिज अधिकारी की शिकायत के बाद कांग्रेसी नेता के खिलाफ केस दर्ज किया गया.