उज्जैन। शहर के बोरा बाखल में गुरुवार को हुई एक शादी में खाना खाने से करीब 100 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. जिन्हें एक के बाद एक अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. बीमारों की संखअया से बढ़कर 100 से अधिक हो गई, जिसमें कुछ लोग नलखेड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शादी का खाना पड़ा महंगा
बता दें कि उज्जैन के खारा कुआं स्थित बोरा बाखल में गुरुवार को नलखेड़ा से हसन नामक युवक की बारात आई थी. उज्जैन के बोरा बाखल में ही रहने वाली सारा से हसन का निकाह किया गया था. बारात के स्वागत में सीताफल का शेक बनाया गया था, जिसकी वजह से 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए.
100 से अधिक बीमार
सभी लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद उज्जैन के अलग-अलग अस्पतालों में लोगों को भर्ती कराना पड़ा. वहीं नलखेड़ा में भी कुछ लोग बीमार पड़ गए और उन्हें वहीं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उज्जैन के जिला अस्पताल में करीब 30 से अधिक फूड प्वाइजनिंग के शिकार अब तक भर्ती हो चुके हैं, वहीं अन्य को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.