उज्जैन। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने ऊर्जा विभाग द्वारा 33/11 केवी चंदू खेड़ी उपकेंद्र पर 5 से 8 MVA पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता योजना के अंतर्गत लोकार्पण किया. इस दौरान पश्चिम बंगाल में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को मंत्री ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. वहीं किसान आंदोलन को लेकर मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
बंगाल घटना की निंदा
मंत्री मोहन यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जिस तरह की हिंसा बंगाल में हो रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. सीएम ममता को समझना चाहिए कि चुनाव में जो होना है, हो जाएगा. सत्ता के उपयोग के लिए गुंडों व अन्य दल का समर्थन लेकर दंगे के प्रति उनको प्रोत्साहित करना गलत है. जो ऐसे रास्तों पर बढ़ता है. उसका अंत बहुत बुरा होता है. मंत्री ने कहा कि मैं इस घटना की निंदा करता हूं. इतने समय में जितने भी कार्यकर्ता और नेताओं की हत्या हुई है, फिर जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के ऊपर हमला हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
किसान आंदोलन को लेकर बोले मंत्री
किसान आंदोलन पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि संवाद जारी रहना चाहिए. लेकिन किसानों की हालत सुधारने के लिए निर्णय जरूरी है. निर्णय लेने के लिए आगे आना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कांग्रेस अपना ही देख रही है. जो बात टेबल पर हल हो सकती है, उसके लिए इस तरह सड़क पर आंदोलन करना ठीक नहीं है. जनता सब जानती है,वह भोली नहीं है.वहीं नगर निगम चुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि बीजेपी को निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. साथ ही कॉलेज खोलने पर 14 को मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग है, सीएम ही अंतिम निर्णय लेंगे.
दरअसल, ऊर्जा विभाग द्वारा 33/11 केवी चंदू खेड़ी उपकेंद्र पर 5 से 8 MVA पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता योजना के अंतर्गत लोकार्पण किया गया. जिसकी अनुमानित लागत 39.07 लाख रुपए है. ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्र के 18 गांव जिसमें चंदू खेड़ी, नलवा, असलाना, खेमासा, सिलोदा, जलाल खेड़ी , बामोरा, बड़वाई ,आकाश सौदा, फाजलपुरा ,इलास खेड़ी, बचुखेड़ी, देवरा खेड़ी, भीमा खेड़ा, अंबोदिया, धर्मबड़ला के कृषकों को कम वोल्टेज एवं ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी. भूमि पूजन में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया ऊर्जा विभाग से संबंधित अधिकारी व ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुए.