ETV Bharat / state

महाकाल की बरसेगी कृपाः 57 दिनों बाद फिर से भस्म आरती में शामिल हो पाएंगे भक्त, शनिवार से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन - उज्जैन लेटेस्ट न्यूज

महाकाल के भक्त एकबार फिर भस्म आरती में सम्मिलित हो पाएंगे. शनिवार 19 फरवरी से फिर से भक्तों को प्रवेश मिलेगा. कोरोना के घटते संक्रमण के बाद जिला प्रशासन ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है. (Mahakal Bhasma Aarti)

Mahakal Bhasma Aarti
महाकाल की भस्म आरती
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 8:42 PM IST

उज्जैन। बाबा महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी है. अब महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में अहले सुबह होने वाली भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू होगा. शनिवार सुबह होने वाली भस्म आरती से ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलने लगेगा. महाकाल मंदिर अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आदेश का हवाला देकर लगातार कोरोना संक्रमण में आ रही कमी को देखते हुए भस्म आरती शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

भस्मारती में शामिल होंगे श्रद्धालु
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को शुरुआत में सीमित मात्रा में एंट्री मिलेगी. माह के अंत तक पूरी क्षमता के साथ महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश सुनिश्चित होगा पाएगा. उज्जैन महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा कि 19 फरवरी से ही भक्तों को भस्म आरती में प्रवेश मिलने लगेगा. कुछ दिन तक सीमित मात्रा में श्रद्धालुओं को ऑफ़ लाइन प्रवेश मिलेगा. इसके लिए एक दिन पहले बुकिंग करानी होगी. फरवरी माह के अंत तक पूरी क्षमता के साथ ऑनलाइन बुकिंग भी भक्तों के लिए खोल दी जायेगी, जिससे भक्त बाबा महाकाल की भस्मारती का लाभ ले सकेंगे.


अब सप्ताह में चार दिन श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा महाकाल मंदिर में गर्भगृह के दर्शन


कोरोना के खतरे को देखते हुए लगा था प्रतिबंध
कोरोना की तीसरी लहर और नए वेरिएंट ओमीक्रोन के भारत में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, जिसको देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. इसका असर महाकाल के भक्तों पर भी हुआ था. कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होने के कारण आम लोगों के निकलने पर प्रतिबंध था. वहीं भस्म आरती में श्रद्धालु रात दो बजे से लाइन में लग जाते थे. जिसके चलते 24 दिसंबर 2021 को भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया था. अब 57 दिनों बाद एक बार फिर भस्म आरती में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा.

(Mahakal Bhasma Aarti)

उज्जैन। बाबा महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी है. अब महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में अहले सुबह होने वाली भस्म आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू होगा. शनिवार सुबह होने वाली भस्म आरती से ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलने लगेगा. महाकाल मंदिर अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आदेश का हवाला देकर लगातार कोरोना संक्रमण में आ रही कमी को देखते हुए भस्म आरती शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

भस्मारती में शामिल होंगे श्रद्धालु
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को शुरुआत में सीमित मात्रा में एंट्री मिलेगी. माह के अंत तक पूरी क्षमता के साथ महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश सुनिश्चित होगा पाएगा. उज्जैन महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने कहा कि 19 फरवरी से ही भक्तों को भस्म आरती में प्रवेश मिलने लगेगा. कुछ दिन तक सीमित मात्रा में श्रद्धालुओं को ऑफ़ लाइन प्रवेश मिलेगा. इसके लिए एक दिन पहले बुकिंग करानी होगी. फरवरी माह के अंत तक पूरी क्षमता के साथ ऑनलाइन बुकिंग भी भक्तों के लिए खोल दी जायेगी, जिससे भक्त बाबा महाकाल की भस्मारती का लाभ ले सकेंगे.


अब सप्ताह में चार दिन श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा महाकाल मंदिर में गर्भगृह के दर्शन


कोरोना के खतरे को देखते हुए लगा था प्रतिबंध
कोरोना की तीसरी लहर और नए वेरिएंट ओमीक्रोन के भारत में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, जिसको देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. इसका असर महाकाल के भक्तों पर भी हुआ था. कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू होने के कारण आम लोगों के निकलने पर प्रतिबंध था. वहीं भस्म आरती में श्रद्धालु रात दो बजे से लाइन में लग जाते थे. जिसके चलते 24 दिसंबर 2021 को भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया था. अब 57 दिनों बाद एक बार फिर भस्म आरती में आम श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा.

(Mahakal Bhasma Aarti)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.