उज्जैन। शहर के रिहायशी क्षेत्र में श्रीराम ज्वेलर्स की दुकान पर दो महिलाओं ने सोने की चूड़ियों पर हाथ साफ किया. शहर के श्रीराम ज्वेलर्स पर बुधवार रात 8 बजे दो महिलाएं सोने की चूड़ियां खरीदने के लिए आईं और चूड़ियां देखने लगीं. महिलाएं 15 मिनट तक अलग-अलग तरह की सोने की चूड़ियां देखने लगीं और सफेद कपड़े में बैठी महिला ने दो सोने की चूड़ियां अपने पर्स में रख लीं. दूसरी महिला ने दुकानदार को बातों में उलझा कर रखा. दोनों महिला चोर करीब साढ़े तीन लाख की दो सोने की चूड़ियां चोरी कर कर अपने साथ ले गईं.
दुकानदार ने चेक किया सीसीटीवी : बाद में दुकानदार ने सामान मिलाया तो चूड़ियां गायब थीं. इसके बाद दुकान मालिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दोनों महिलाएं चूड़ियां चुराते हुए साफ नजर आ गईं. फ़िलहाल दुकान मालिक ने माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. श्रीराम ज्वेलर्स दुकान के मालिक सिद्धार्थ सोनी ने बताया कि हमारी दुकान में दो महिलाएं सोने की चूड़ियां खरीदने आई थीं. 65 ग्राम सोने की दो चूड़ियां चुराकर फरार हो गईं. दोनों करीब 20 मिनट तक दुकान में चूड़ियां देखती रहीं.
उज्जैन में दिनदहाड़े मोबाइल चोरी की घटना को चोर ने दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर
पुलिस में की शिकायत : दुकानदार ने बताया कि जब हमने माल मिलाया तो सोने की चूड़ियां गायब मिलीं, जिसके बाद हमने सीसीटीवी फुटेज देखे तो महिलाएं सोने की चूड़ी पर हाथ साफ करती नजर आईं. इसके बाद हमने माधव नगर थाने में महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए हैं. माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि उज्जैन माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि फ्रीगंज क्षेत्र में श्रीराम ज्वेलर्स की दुकान है. यहां पर दो महिलाएं चूड़ी खरीदने आई थीं और जिसमें उनकी दुकान से महिलाएं चूड़ी चुराकर ले गईं. पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही महिलाओं को पकड़ लिया जाएगा. (Ujjain LIVE theft in CCTV) (One woman entangled jewelers) (Other stole 3.5 lakh gold bangles)