ETV Bharat / state

कमलनाथ का हमलाः कोरोना मैनेजमेंट नहीं, इमेज मैनेजमेंट में जुटी भाजपा - उज्जैन में ब्लैक फंगस

कमलनाथ उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे इस दौरान कमलनाथ ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार कोरोना मैनेजमेंट नहीं, इमेज मैनेजमेंट कर रही है. सरकार को श्मशान घाट के आंकड़ों को उजागर किया जाना चाहिए. कमलनाथ ने सीएम को तीन पत्र लिखकर कई मुद्दों पर ध्यान दिलवाया है.

Kamal Nath
कमलनाथ
author img

By

Published : May 22, 2021, 7:53 PM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज उज्जैन दौरे पर पहुंचे. कमलनाथ पहले महाकाल मंदिर पहुंचे जहां महाकाल मंदिर के बाहर शिखर दर्शन किए. दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि देश प्रदेश में कोरोना से निजात मिले इसको लेकर भगवान महाकाल से प्रार्थना की है. पूजन के बाद कमलनाथ दिवंगत कांग्रेस नेता के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे. इसके बाद कमलनाथ कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान के घर पहुंचे. कमलनाथ ने सीएम को तीन पत्र लिखकर कई मुद्दों पर ध्यान दिलवाया है.

कमलनाथ
  • कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान को किया था गिरफ्तार

दरअसल विगत दिनों कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने अस्पतालों की बिगड़ती व्यवस्थाओं पर अस्पताल पहुंचकर और निजी ऑक्सीजन प्लांट को लेकर कई तरह के आरोप सरकार पर लगाए. वहीं एक मामले में नूरी पर धारा 144 के उल्लंघन मामले में सीधा जेल भेजा गया. नूरी विगत दिनों उज्जैन पहुचे स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी के पास कई मुद्दों पर आवदेन देने फूल लेकर गई थी, जहां नूरी की तीखी बहस सीएसपी से हुई. जिसके बाद नूरी खान को जेल भेज दिया गया था.

Kamal Nath's letter
कमलनाथ का पत्र
  • कमलनाथ ने दी धमकी

सर्किट हाउस पर कमलनाथ ने मीडिया को संबोधित किया और सीएम शिवराज सहित अधिकारियों को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्हें धमकी दे डाली और कहा कि 'कल के बाद परसो आता है'. मैं प्रशासन से कहना चाहता हुं कि 'आप अपना भविष्य भी सुरक्षित रखिएगा. ये कहेंगे मैं धमकी दे रहा हुं, लेकिन मैं धमकी नहीं दे रहा बल्कि मैं भी चाहता हूं कि इनका भविष्य सुरक्षित रहे.

Kamal Nath's letter
कमलनाथ का पत्र

भारत ने कोरोना संक्रमण को कंट्रोल किया है- मंत्री अरविंद भदौरिया

  • सीडी और आग लगाने वाले मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा

कमलनाथ ने कहा कि आग लगाने वाले वीडियो को 5 सेकेंड का काट कर दिखाया गया. उसके आगे क्या था, पीछे क्या था ये नहीं बताया गया. भाजपा सरकार इमेज मैनेजमेंट में लगी है. कोरोना मैनेजमेंट से ये दूर भाग रहे है. हमने कहा है कि दबाने और छिपाने की राजनीति बंद करें. कितनी लाशें कब्रस्तान और शमशान में आई है इसका रिकॉर्ड आप दे दीजिए. जनता खुद फैसला कर लेगी, मेरे हिसाब से 80 प्रतिशत लाश कोविड की थी. ब्लैक फंगस पर कमलनाथ ने कहा कि आप जो मास्क लगा रहे है, उससे फंगस हो रहा है, आपके मास्क को साफ रखिये हर दिन उसे धोए. कमलनाथ ने सीडी कांड पर भी कहा कि बहुत सारी जानकारी है मेरे पास है, कई लोग के पास सीडी है, मैं सीडी वाली राजनीति नहीं करना चाहता. मैं नहीं चाहता था की मध्य प्रदेश बदनाम हो.

Kamal Nath's letter
कमलनाथ का पत्र
  • कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखे तीन पत्र

कमलनाथ ने सीएम को तीन पत्र लिखकर कई मुद्दों पर ध्यान दिलवाया है. कमलनाथ ने किसान, कोरोना और फंगस के मामलों की ओर सीएम शिवराज को ध्यान देने की बात कही है, साथ ही किसानों के लिए सहायता राशी की भी मांग की है. कमलनाथ ने लिखा कि प्रदेश के किसानों का तौकते तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है, आपको इस ओर भी ध्यान देना चाहिए.

उज्जैन। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज उज्जैन दौरे पर पहुंचे. कमलनाथ पहले महाकाल मंदिर पहुंचे जहां महाकाल मंदिर के बाहर शिखर दर्शन किए. दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि देश प्रदेश में कोरोना से निजात मिले इसको लेकर भगवान महाकाल से प्रार्थना की है. पूजन के बाद कमलनाथ दिवंगत कांग्रेस नेता के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे. इसके बाद कमलनाथ कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान के घर पहुंचे. कमलनाथ ने सीएम को तीन पत्र लिखकर कई मुद्दों पर ध्यान दिलवाया है.

कमलनाथ
  • कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान को किया था गिरफ्तार

दरअसल विगत दिनों कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान ने अस्पतालों की बिगड़ती व्यवस्थाओं पर अस्पताल पहुंचकर और निजी ऑक्सीजन प्लांट को लेकर कई तरह के आरोप सरकार पर लगाए. वहीं एक मामले में नूरी पर धारा 144 के उल्लंघन मामले में सीधा जेल भेजा गया. नूरी विगत दिनों उज्जैन पहुचे स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी के पास कई मुद्दों पर आवदेन देने फूल लेकर गई थी, जहां नूरी की तीखी बहस सीएसपी से हुई. जिसके बाद नूरी खान को जेल भेज दिया गया था.

Kamal Nath's letter
कमलनाथ का पत्र
  • कमलनाथ ने दी धमकी

सर्किट हाउस पर कमलनाथ ने मीडिया को संबोधित किया और सीएम शिवराज सहित अधिकारियों को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्हें धमकी दे डाली और कहा कि 'कल के बाद परसो आता है'. मैं प्रशासन से कहना चाहता हुं कि 'आप अपना भविष्य भी सुरक्षित रखिएगा. ये कहेंगे मैं धमकी दे रहा हुं, लेकिन मैं धमकी नहीं दे रहा बल्कि मैं भी चाहता हूं कि इनका भविष्य सुरक्षित रहे.

Kamal Nath's letter
कमलनाथ का पत्र

भारत ने कोरोना संक्रमण को कंट्रोल किया है- मंत्री अरविंद भदौरिया

  • सीडी और आग लगाने वाले मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा

कमलनाथ ने कहा कि आग लगाने वाले वीडियो को 5 सेकेंड का काट कर दिखाया गया. उसके आगे क्या था, पीछे क्या था ये नहीं बताया गया. भाजपा सरकार इमेज मैनेजमेंट में लगी है. कोरोना मैनेजमेंट से ये दूर भाग रहे है. हमने कहा है कि दबाने और छिपाने की राजनीति बंद करें. कितनी लाशें कब्रस्तान और शमशान में आई है इसका रिकॉर्ड आप दे दीजिए. जनता खुद फैसला कर लेगी, मेरे हिसाब से 80 प्रतिशत लाश कोविड की थी. ब्लैक फंगस पर कमलनाथ ने कहा कि आप जो मास्क लगा रहे है, उससे फंगस हो रहा है, आपके मास्क को साफ रखिये हर दिन उसे धोए. कमलनाथ ने सीडी कांड पर भी कहा कि बहुत सारी जानकारी है मेरे पास है, कई लोग के पास सीडी है, मैं सीडी वाली राजनीति नहीं करना चाहता. मैं नहीं चाहता था की मध्य प्रदेश बदनाम हो.

Kamal Nath's letter
कमलनाथ का पत्र
  • कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखे तीन पत्र

कमलनाथ ने सीएम को तीन पत्र लिखकर कई मुद्दों पर ध्यान दिलवाया है. कमलनाथ ने किसान, कोरोना और फंगस के मामलों की ओर सीएम शिवराज को ध्यान देने की बात कही है, साथ ही किसानों के लिए सहायता राशी की भी मांग की है. कमलनाथ ने लिखा कि प्रदेश के किसानों का तौकते तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है, आपको इस ओर भी ध्यान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.