ETV Bharat / state

उज्जैन में बारिश का दौर जारी, 200 गांवों से संपर्क टूटा - उज्जैन में भारी बारिश

उज्जैन जिले हो रही लगातार बारिश के चलते तराना में छोटी काली सिंध नदी 3 से 5 फीट ऊपर बह रही है. जिससे कई ग्रामों में पानी भरने लग गया है. वहीं करीब 200 ग्रामों से सम्पर्क टूट गया है.

Heavy rains in ujjain
उज्जैन में बारिश का दौर जारी
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 12:57 AM IST

उज्जैन। जिले के तराना में पिछले 24 घण्टे से हो रही लगातार बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. भारी बारिश के चलते छोटी काली सिंध नदी सहित सभी नदी-नाले उफान पर हैं. जिला मुख्यालय से 200 गांवों का संपर्क टूट गया है और कई ग्रामों में जलभराव होने लगा है.

Heavy rains in ujjain
उज्जैन में भारी बारिश

जिले में भारी बारिश के चलते लगातार बढ़ते जलस्तर की वजह से छोटी काली सिंध नदी रूद्र अवतार से बह रही है. जिसके चलते उज्जैन कानपुरा मार्ग पर बकरिया खाल, तराना कायथा मार्ग टिलर नदी, आगर तराना मार्ग पर छोटो कालिसिन्द नदी और तराना नजरपुर मार्ग पर छोटी कालिसिन्द नदी ने कारण मार्ग बंद हो गए हैं.

जिले में पिछले 24 में घण्टे में करीब 8 से 10 इंच बारिश का अंदाजा लगाया जा रहा है. तराना तहसील दार डीके वर्मा, तराना थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौका मुआयना करने निकले. वहीं तहसील मुख्यालय पूरी तरह से टापू में तब्दील हो गया है.

उज्जैन। जिले के तराना में पिछले 24 घण्टे से हो रही लगातार बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. भारी बारिश के चलते छोटी काली सिंध नदी सहित सभी नदी-नाले उफान पर हैं. जिला मुख्यालय से 200 गांवों का संपर्क टूट गया है और कई ग्रामों में जलभराव होने लगा है.

Heavy rains in ujjain
उज्जैन में भारी बारिश

जिले में भारी बारिश के चलते लगातार बढ़ते जलस्तर की वजह से छोटी काली सिंध नदी रूद्र अवतार से बह रही है. जिसके चलते उज्जैन कानपुरा मार्ग पर बकरिया खाल, तराना कायथा मार्ग टिलर नदी, आगर तराना मार्ग पर छोटो कालिसिन्द नदी और तराना नजरपुर मार्ग पर छोटी कालिसिन्द नदी ने कारण मार्ग बंद हो गए हैं.

जिले में पिछले 24 में घण्टे में करीब 8 से 10 इंच बारिश का अंदाजा लगाया जा रहा है. तराना तहसील दार डीके वर्मा, तराना थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौका मुआयना करने निकले. वहीं तहसील मुख्यालय पूरी तरह से टापू में तब्दील हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.