उज्जैन। रेल में सफर के दौरान अकेली महिला यात्री को देखकर उन्हें लूटने वाले शातिर लुटेरे को GRP ने गिरफ्तार कर लिया है. GRP ने आरोपी से अलग- अलग घटनाओं में लूटा गया सोने का मंगलसूत्र और मोबाइल बरामद किया है. पुलिस आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी. आरोपी अकेली महिलाओं को अपना निशाना बनाता था.
1 जून को जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस के उज्जैन रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद अज्ञात शख्स ने महाराष्ट्र के अमरावती की महिला संतोष बजाज के गले से सोने का मंगलसूत्र लूट लिया था. जिसकी शिकायत GRP थाना पुलिस उज्जैन को की गई थी. GRP पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीम गठित की थी. जिसके बाद रतलाम में इसी तरह से मोबाइल लूटने की घटना सामने आयी थी. मोबाइल ऑन होने पर साइबर सेल ने आरोपी को ट्रेस कर लिया.
पुलिस ने आरोपी दिलीप उर्फ दीपक भील को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने दोनों घटना को अंजाम देना कबूल किया पुलिस ने सोने का मंगलसूत्र भी जब्त कर लिया है. साथ पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है और आरोपी को कोर्ट में पेश करने की बात कर रही है.