उज्जैन। मध्यप्रेदश में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग का अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में उज्जैन में खाद्य विभाग की टीम ने जिला अस्पताल के पीछे चल रही फैक्ट्री श्री कृष्ण गृह उद्योग पर छापा मारा है. छापेमारी में खाद्य विभाग की टीम को आठ सौ किलो से ज्यादा नकली घी और नकली घी बनाने की सामग्री बड़ी मात्रा में बरामद में जब्त की है. ये नकली घी ग्रामीण इलाकों और खासतौर पर शादी ब्याह में सप्लाई किया जाता था.
हैरानी की बात ये है कि इस नकली घी के इस कारोबार को संचालित करने वाला खुद पेशे से डॉक्टर है. डॉक्टर केलकर क्लीनिक भी संचालित करता है. एक तरफ लोगों की जिंदगी बचाने वाला मसीह बना रहा और दूसरी तरफ नकली घी के कारोबार से लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ भी करता रहा. खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर डॉक्टर की काली कारतूत का पर्दाफाश कर दिया. ये कारोबार डॉक्टर केलकर अपने बेटे के साथ मिलकर चलाता था.
बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में अलग-अलग नामों से नकली घी बनाकर कई सालों से बेचा जा रहा था. माना जा रहा है कि फैक्ट्री के संचालन में सरकारी अधिकारियों और खाद्य विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से हो रहा था. खास बात ये है कि डॉक्टर केलकर की इस फैक्ट्री में पहले भी छापे पड़ चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके चलते दोनों आरोपी खुलेआम अपना काला कारोबार चला रहे है.