ETV Bharat / state

मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान ने बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए - महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे सिंगर शान

उज्जैन गौरव दिवस पर प्रस्तुति देने पहुंचे मशहूर गायक शान ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया.

singer Shaan visited Baba Mahakal Bhasm Aarti
मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान ने बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:35 AM IST

मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान ने बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए

उज्जैन। गुड़ी पड़वा और विक्रम उत्सव के आयोजन में उज्जैन शिप्रा के तट पर मशहूर सिंगर शान ने अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने भगवान महाकाल के गीत गाकर आयोजन को सफल बनाया. वहीं शान बाबा महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे. शान अलसुबह होने वाली भस्म आरती में सपत्नीक शामिल हुए. शान ने महाकाल मंदिर में 'कर्पूर गौरम...' भी सुनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान से सबके लिए प्रार्थना की है. बता दें कि प्रसिद्ध गायक शान कई फ़िल्मी गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं.

पत्नी के साथ पहुंचे शान : गायक शान गुरुवार तड़के भस्म आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे. शान के साथ उनकी पत्नी राधिका भी थी. शान ने करीब डेढ़ घंटे तक भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे गर्भगृह पहुंचे और सपत्नीक जला अभिषेक कर पंचामृत पूजन अभिषेक किया. शान ने कहा कि वह पहली बार उज्जैन आए हैं. यहां अलग ही अनुभव हो रहा है. बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं कि महाकाल जी के दर्शन हो पाए. शान दर्शन के बाद कुछ देर पुजारी के कक्ष में बैठे और उन्होंने शिव भक्ति के कुछ श्लोक सुनाए.

ये खबरें भी पढ़ें...

बाबा के दरबार में सेलिब्रेटी लगाते हैं हाजिरी : बता दें कि बाबा महाकाल के दरबार में वीआईपी का तांता हमेशा लगा रहता है. क्रिकेटर, राजनेता, बॉलीवुड एक्टर व सिंगर आदि यहां दर्शन करने आते हैं. कई फिल्मी हस्तियां अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के दौरान बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. बाबा से जो भी मनोकामना मांगी जाती है, वो शीघ्र पूरी होती है. कई सेलिब्रेटी बाबा महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल होने उज्जैन पहुंचते हैं. बीते दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट ने अपनी पत्नी के साथ भस्म आरती के दर्शन किए थे.

मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान ने बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए

उज्जैन। गुड़ी पड़वा और विक्रम उत्सव के आयोजन में उज्जैन शिप्रा के तट पर मशहूर सिंगर शान ने अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने भगवान महाकाल के गीत गाकर आयोजन को सफल बनाया. वहीं शान बाबा महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे. शान अलसुबह होने वाली भस्म आरती में सपत्नीक शामिल हुए. शान ने महाकाल मंदिर में 'कर्पूर गौरम...' भी सुनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान से सबके लिए प्रार्थना की है. बता दें कि प्रसिद्ध गायक शान कई फ़िल्मी गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं.

पत्नी के साथ पहुंचे शान : गायक शान गुरुवार तड़के भस्म आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे. शान के साथ उनकी पत्नी राधिका भी थी. शान ने करीब डेढ़ घंटे तक भस्म आरती में शामिल होकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे गर्भगृह पहुंचे और सपत्नीक जला अभिषेक कर पंचामृत पूजन अभिषेक किया. शान ने कहा कि वह पहली बार उज्जैन आए हैं. यहां अलग ही अनुभव हो रहा है. बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं कि महाकाल जी के दर्शन हो पाए. शान दर्शन के बाद कुछ देर पुजारी के कक्ष में बैठे और उन्होंने शिव भक्ति के कुछ श्लोक सुनाए.

ये खबरें भी पढ़ें...

बाबा के दरबार में सेलिब्रेटी लगाते हैं हाजिरी : बता दें कि बाबा महाकाल के दरबार में वीआईपी का तांता हमेशा लगा रहता है. क्रिकेटर, राजनेता, बॉलीवुड एक्टर व सिंगर आदि यहां दर्शन करने आते हैं. कई फिल्मी हस्तियां अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के दौरान बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. बाबा से जो भी मनोकामना मांगी जाती है, वो शीघ्र पूरी होती है. कई सेलिब्रेटी बाबा महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल होने उज्जैन पहुंचते हैं. बीते दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट ने अपनी पत्नी के साथ भस्म आरती के दर्शन किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.