ETV Bharat / state

शहर कांग्रेस का प्रदर्शन, किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग - Damage to crops due to heavy rains

उज्जैन शहर कांग्रेस और ग्रामीण कांग्रेस के नेतृत्व में शुक्रवार को कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया गया और मुआवजे की मांग की गई है.

City congress performance
शहर कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 7:32 PM IST

उज्जैन। भारी बारिश के बीच किसानों की फसल चौपट हो रही है. जिससे किसानों के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो रहा है. जिसे लेकर पूरे प्रदेश में मुआवजे की मांग को लेकर किसान सरकारी दफ्तारों के चक्कर काट रहे हैं. इसी कड़ी में उज्जैन शहर कांग्रेस और ग्रामीण कांग्रेस के नेतृत्व में शुक्रवार को कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया गया और मुआवजे की मांग की गई है.

शहर कांग्रेस का प्रदर्शन

उज्जैन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोठी रोड स्थित कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन किया. किसानों की खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर करीब 1 घंटे तक चले प्रदर्शन में किसान और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. किसानों और कांग्रेस नेताओं की मांग थी कि किसानों को तुरंत विशेष राहत पैकेज दिया जाए, सरकार तत्काल बीमा राशि दिलाने का काम करे और उसे तुरंत वितरित किया जाए. इसके साथ ही चना और मसूर को भी फसलों का बीमा में शामिल कर मुआवजा दिलाया जाए. इसके साथ ही किसानों का बिजली बिलों पूरी तरह से माफ किया जाए.

भारी बारिश से खराब हुई फसल

उज्जैन के आसपास के इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई जगह किसानों की खड़ी फसलें खराब हो गई हैं. जिसके चलते कई किसान मुआवजे को लेकर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब उनका साथ देने के लिए उज्जैन शहर कांग्रेस और ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने और नेता प्रदर्शन कर रहे हैं.

उज्जैन। भारी बारिश के बीच किसानों की फसल चौपट हो रही है. जिससे किसानों के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो रहा है. जिसे लेकर पूरे प्रदेश में मुआवजे की मांग को लेकर किसान सरकारी दफ्तारों के चक्कर काट रहे हैं. इसी कड़ी में उज्जैन शहर कांग्रेस और ग्रामीण कांग्रेस के नेतृत्व में शुक्रवार को कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया गया और मुआवजे की मांग की गई है.

शहर कांग्रेस का प्रदर्शन

उज्जैन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोठी रोड स्थित कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन किया. किसानों की खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर करीब 1 घंटे तक चले प्रदर्शन में किसान और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. किसानों और कांग्रेस नेताओं की मांग थी कि किसानों को तुरंत विशेष राहत पैकेज दिया जाए, सरकार तत्काल बीमा राशि दिलाने का काम करे और उसे तुरंत वितरित किया जाए. इसके साथ ही चना और मसूर को भी फसलों का बीमा में शामिल कर मुआवजा दिलाया जाए. इसके साथ ही किसानों का बिजली बिलों पूरी तरह से माफ किया जाए.

भारी बारिश से खराब हुई फसल

उज्जैन के आसपास के इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई जगह किसानों की खड़ी फसलें खराब हो गई हैं. जिसके चलते कई किसान मुआवजे को लेकर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब उनका साथ देने के लिए उज्जैन शहर कांग्रेस और ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने और नेता प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.