उज्जैन। कोरोना के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान में तराना क्षेत्र भी शामिल हो चुका है. बता दें कि विकासखंड तराना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में कोविड-19 से बचाव हेतु पांच टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए. जिसमें तराना, माकडोन, रूपाखेड़ी, कायथा एवं कनासिया स्थान शामिल है. टीकाकरण अभियान के जरिए तराना में 245 हितग्राहियों को कोविड-19 से बचाव के टीके लगाए गए.
इस अभियान के तहत सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया. बता दें कि सभी हितग्राहियों को पास एसएमएस द्वारा सूचना दी गई थी. वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के सिंह ने कनासिया एवं तराना टीकाकरण सत्र का निरीक्षण कर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए.