उज्जैन। जिले के नानाखेड़ा क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ी बाइक चुराने का वीडियो सामने आया है. मामले में करीब 2 मिनट से भी कम समय में चोर दिनदहाड़े बाइक को चोरी चुराकर फरार हो गए. फिलहाल नानाखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े- बलराम तालाब योजना में हुआ करोड़ों का भ्रष्टाचार, EOW ने दर्ज किए दो केस
दरअसल घटना को अंजाम देने से पहले दो चोर बाइक से आकर रेकी करते हुए नजर आ रहे हैं, और कुछ ही देर बाद युवक की नई बाइक चुराकर ले जाते हैं. उज्जैन एएसपी रुपीस द्विवेदी ने बताया कि थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में हुई चोरी का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है. और बदमाशों की तलाश की जा रही है.