उज्जैन। नागदा में देर रात प्रशासन द्वारा नए बस स्टैंड बाईपास चौराहे पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित की. जिसके चलते भीम आर्मी भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगवाने के लिए सुबह से ही मैदान में आ गए हैं. भीम आर्मी द्वारा नागदा पुराने बस स्टैंड पर प्रदर्शन व नारेबाजी कर बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई.
प्रशासन बाबा साहब की मूर्ति नगर पालिका भवन में स्थित उद्यान में लगाने की बात कह रही है. जबकि भीम आर्मी बाबा साहब की मूर्ति पुराने बस स्टैंड चौराहे पर लगाने की मांग वर्षो से करती आ रही है. देर रात प्रशासन द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने के बाद यह मामला और गरमा गया है. सुबह होते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ता पुराने बस स्टैंड पर इकठ्ठे होकर मूर्ति स्थापित करने की मांग करने लगे.
मूर्ति स्थापित करने का यह मामला प्रदर्शन के लिए एक बड़ी समस्या के रूप में खड़ा हो गया है. पुराने बस स्टैंड चौराहे पर मूर्ति स्थापित करने से आवागमन को लेकर समस्या खड़ी हो सकती है. कोट चौराहे पर मूर्ति स्थापित नहीं होने पर दलित समाज की नाराजगी प्रशासन को झेलना होगी. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बस स्टैंड क्षेत्र में मौजूद हैं. थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने सभी आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया.