उज्जैन। देश की राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी में पिछले दिनों राम भक्त रिंकू शर्मा की हत्या के बाद से ही तमाम हिंदू संगठन और देश के हिंदू समाज में आक्रोश है. सभी संगठन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं उज्जैन में बजरंग दल ने पीएसपी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता, छोटे भाई को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की. साथ ही हत्यारों को फांसी पर चढ़ाने की भी मांग की.
उज्जैन के बजरंग दल के नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक पत्र दिया
उज्जैन सीएसपी को पत्र सौंपते हुए हुए बजरंग दल के जिला अध्यक्ष ने पत्र को पढ़ा और मीडिया से चर्चा कर कहा कि आज देश भर में बजरंग दल राम भक्त रिंकू को श्रद्धांजलि अर्पित कर पत्र सौंपा है. हमने मांग की है प्रशासन द्वारा राष्ट्रपति से दोषियों को फांसी दी जाए. छोटे भाई मनु को सरकारी नौकरी व परिवार को आर्थिक मदद दी जाए.
दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा की हत्या की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है. क्राइम ब्रांच अधिकारियों की टीम शनिवार को मंगोलपुरी स्थित घटनास्थल पर पहुंची. वहीं क्राइम ब्रांच ने एफएसएल के विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया था. एफएसएल की 5 सदस्य टीम रिंकू शर्मा के घर व अस्पताल में जाकर साक्ष्य एकत्रित किए. दरअसल इस मामले में हत्या की वजह को लेकर दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. क्राइम ब्रांच जांच कर हत्या के असली कारणों को सबके सामने लाएगी.