भोपाल/उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर को तिरंगे की रौशनी से नहला दिया गया. स्वतंत्रता दिवस के लिए मंदिर में आकर्षक लाइटिंग की गई है. इस दौरान जो भी मंदिर के बाहर से निकला वह मंदिर का ही दीदार करता रह गया. हर किसी की नजर मंदिर पर ही टिकी रही. सोशल मीडिया पर मंदिर के बाहर की तस्वीर भी जमकर वायरल हो रही है.
बाबा महाकाल के लड्डू प्रसादी को मिली हाईजीन में 5 स्टार रेटिंग, FSSAI ने किया था सर्वे
हर साल ऐसे ही सजता है बाबा महाकाल का दरबार
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में मान्यता है कि सभी त्योहारों को सबसे पहले बाबा महाकाल के मंदिर में मनाया जाता है. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर भस्म आरती में भगवान का विशेष रूप से तिरंगे की थीम पर श्रृंगार होता है. पिछले साल बाबा महाकाल के शिवलिंग पर तिरंगा मस्तक पर श्रृंगारित किया गया था. 3 रंगों से भगवान के मुकुट पर भारत देश की आन बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बनाया गया.