ETV Bharat / state

स्पेशल-26 रिटर्नः नकली पुलिस वाला बनकर मारा छापा, असली पुलिस पहुंची तो बन गए भीगी बिल्ली - भोपाल क्राइम ब्रांच

स्पेशल-26 की तर्ज पर नकली अधिकारी बनकर उज्जैन के बड़े व्यापारी के यहां छापा मारने गए तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने कई सामान जब्त किये हैं. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

madhav nagar police station
थाना माधवनगर
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 11:25 AM IST

उज्जैन। शेयर कारोबारी के दफ्तर पर पहुंचकर पुलिस और प्रेस का कार्ड बताकर अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी (fake crime branch police raided in ujjain) बताने वाले तीन शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी के पास से वॉकी टॉकी, वायरलेस सेट सहित नकली आईडी कार्ड और कार पुलिस ने जब्त की. आरोपियों ने फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर शेयर कारोबारी के ऑफिस में पहुंचकर स्वयं को क्राइम ब्रांच भोपाल का अफसर बताया और रुपये ऐंठने का प्रयास किया.

स्पेशल-26 की तर्ज पर मारा छापा
उज्जैन के मक्सी रोड स्थित फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर शुक्रवार को इंजन ब्रोकर के नाम से एडवाइजरी कंपनी चलाने वाले शेयर कारोबारी के ऑफिस में पहुंचकर स्वयं को क्राइम ब्रांच भोपाल का अफसर (police raid in ujjain) बताकर रुपए ऐंठने का प्रयास किया गया था. फिल्म स्टाइल में ऑफिस में दाखिल हुए आरोपियों ने करीब 35 कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर सभी को एक लाइन में खड़ा करवा दिया. कंपनी के मालिक अजय सिंह पंवार को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना माधव नगर थाने में कर दी. अभी नकली कार्रवाई चल ही रही थी कि असली पुलिस भी वहां पहुंच गई. पुलिस के पहुंचने पर पूरा मामला खुल गया.

नकली पुलिस को किया गिरफ्तार
माधव नगर थाने के सब इंस्पेकटर महेंद्र ने बताया कि जब असली अफसर वहां पहुंचे तो नकली अफसरों ने उन्हें भी धमकाकर बैठने के लिये कह दिया. बाद में माधव नगर थाने (madhav nagar police station) से पुलिस फोर्स पहुंचा और तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से वॉकी टॉकी, नकली आईडी कार्ड सहित भोपाल की नंबर प्लेट और पुलिस लिखी कार जब्त की. पुलिस ने थाने लाकर युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम आशुतोष गर्ग निवासी तराना, आशीष चावड़ा निवासी कानीपुरा, सुनील यादव निवासी सांई विहार का होना बताया.

Sagar Latest News: बोरवेल के पास माचिस जलाना पड़ा महंगा, अचानक लगी आग से 4 झुलसे

पुलिस ने बताया कि इनमें से आशुतोष मेडिकल संचालक है. युवकों पर धारा 170, 389, 419, 511, 34 में प्रकरण दर्ज किया है. अन्य आपराधिक रिकॉर्डों की जांच कर रही है. अफसरों ने बताया कि इस बात का पता लगा रहे हैं कि युवकों ने पूर्व में और कहां-कहां अपराधों को अंजाम दिया है.

उज्जैन। शेयर कारोबारी के दफ्तर पर पहुंचकर पुलिस और प्रेस का कार्ड बताकर अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी (fake crime branch police raided in ujjain) बताने वाले तीन शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी के पास से वॉकी टॉकी, वायरलेस सेट सहित नकली आईडी कार्ड और कार पुलिस ने जब्त की. आरोपियों ने फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर शेयर कारोबारी के ऑफिस में पहुंचकर स्वयं को क्राइम ब्रांच भोपाल का अफसर बताया और रुपये ऐंठने का प्रयास किया.

स्पेशल-26 की तर्ज पर मारा छापा
उज्जैन के मक्सी रोड स्थित फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर शुक्रवार को इंजन ब्रोकर के नाम से एडवाइजरी कंपनी चलाने वाले शेयर कारोबारी के ऑफिस में पहुंचकर स्वयं को क्राइम ब्रांच भोपाल का अफसर (police raid in ujjain) बताकर रुपए ऐंठने का प्रयास किया गया था. फिल्म स्टाइल में ऑफिस में दाखिल हुए आरोपियों ने करीब 35 कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर सभी को एक लाइन में खड़ा करवा दिया. कंपनी के मालिक अजय सिंह पंवार को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना माधव नगर थाने में कर दी. अभी नकली कार्रवाई चल ही रही थी कि असली पुलिस भी वहां पहुंच गई. पुलिस के पहुंचने पर पूरा मामला खुल गया.

नकली पुलिस को किया गिरफ्तार
माधव नगर थाने के सब इंस्पेकटर महेंद्र ने बताया कि जब असली अफसर वहां पहुंचे तो नकली अफसरों ने उन्हें भी धमकाकर बैठने के लिये कह दिया. बाद में माधव नगर थाने (madhav nagar police station) से पुलिस फोर्स पहुंचा और तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से वॉकी टॉकी, नकली आईडी कार्ड सहित भोपाल की नंबर प्लेट और पुलिस लिखी कार जब्त की. पुलिस ने थाने लाकर युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम आशुतोष गर्ग निवासी तराना, आशीष चावड़ा निवासी कानीपुरा, सुनील यादव निवासी सांई विहार का होना बताया.

Sagar Latest News: बोरवेल के पास माचिस जलाना पड़ा महंगा, अचानक लगी आग से 4 झुलसे

पुलिस ने बताया कि इनमें से आशुतोष मेडिकल संचालक है. युवकों पर धारा 170, 389, 419, 511, 34 में प्रकरण दर्ज किया है. अन्य आपराधिक रिकॉर्डों की जांच कर रही है. अफसरों ने बताया कि इस बात का पता लगा रहे हैं कि युवकों ने पूर्व में और कहां-कहां अपराधों को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.