उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद प्रदेश में गुंडा, माफिया और खाद पदार्थ में मिलावट करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में उज्जैन जिला भी नंबर वन पर है. यहां हर रोज किसी बड़े अपराधी के अवैध बने मकान को ध्वस्त किया जा रहा है. आज भी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा शहर के महाकाल थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश बबला के दूसरे और एक मंजिल मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
दरअसल उज्जैन में लगातार बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा गुंडों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अब मारपीट, लूट और हत्या के प्रयास किए हुए 15 अपराध पंजीबद्ध अपराधी बेगम बाग के रहने वाले बबला के एक मंजिल मकान पर निगम ने बुलडोजर चला दिया. वहीं सीएसपी रविंद्र वर्मा ने बताया कि बेगम बाग में शहाबुद्दीन उर्फ बबला के मकान को बुधवार को तोड़ा गया है.
सीएसपी के मुताबिक इससे पहले भी इसके एक मकान को निगम की मदद से तोड़ा गया था. अपराधों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा.
पुलिस के मुताबिक अभी आरोपी फरार है और इसके तीसरे मकान को भी चिन्हित कर लिया गया है. जिसे जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा. बता दें कि आरोपी पर विभिन्न केसों में कुल 15 मामले दर्ज हैं.