उज्जैन। कोरोना वायरस का कहर लगातार उज्जैन में भी बढ़ता जा रहा है. आज फिर उज्जन में में 5 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 41 हो गई है. बता दें कि सुबह उज्जैन में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसके बाद यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 36 हो गई थी. अभी तक 7 मरीजों की मौत हुई है, वहीं 5 मरीजों ठीक हुए है. उज्जैन के कुल 14 इलाके को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है.
वहीं मंगलवार को नीलगंगा थाने में पदस्थ टीआई यशवंत पाल की कोरोना से मौत हो गई थी. यशवंत पाल को कोरोना संक्रमित होने के बाद इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.