मंदसौर: जिले में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. 4 महीने पहले ही 270 करोड़ की लागत से सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया है. लेकिन, भवन निर्माण के लिए नगर एवं ग्राम निवेश विभाग से प्रशासन ने अभी तक अनुमति नहीं ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बिल्डिंग का लोकार्पण भी कर दिया है. इस कॉलेज में अब छात्रों की पढ़ाई भी शुरू हो गई है. हालांकि, अब नगर एवं ग्राम निवेश विभाग ने जिला प्रशासन को नोटिस जारी कर दिया है. इसके बाद आनन-फानन में प्रशासन ने बिल्डिंग की अनुमति देने के लिए अपर आयुक्त भोपाल से अपील की है.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था भूमि पूजन
मंदसौर में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 270 करोड़ रुपए दिये गये थे. जिससे फोर लाइन स्थित शासकीय जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया है. हालांकि नियम के अनुसार शासकीय जमीन पर भी बिल्डिंग निर्माण करने के लिए नगर एवं ग्राम निवेश विभाग से अनुमति लेना जरूरी होता है. लेकिन प्रशासन ने कॉलेज की बिल्डिंग निर्माण के लिए अनुमति नहीं ली है. लगभग 3 साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमि पूजन किया था.
इससे छात्रों की पढ़ाई पर हो सकता है असर
बीते 29 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया है. जिसके बाद पहले सत्र में 100 छात्रों ने पढ़ाई भी शुरू कर दी है. इससे छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ भी सकता है. नोटिस मिलने के बाद जिला परियोजना अधिकारी ने आनन-फानन में नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के भोपाल अपर आयुक्त में अनुमति के लिए अपील की है.
- बन रहा ओम सर्किट सुपर हाइवे, महाकालेश्वर टू ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग हाइटेक भक्ति ब्रिज
- मध्य प्रदेश में सड़क पर उतरेंगे PWD अधिकारी, खामियों पर लगेगा लगाम, सख्त मोहन सरकार
जिला परियोजना अधिकारी बबीता सोनकर ने कहा, " इस नोटिस के विपरीत शासकीय भवन निर्माण अधिनियम 1970 के तहत धारा 27 और 5 में आयुक्त कार्यालय में अनुमति देने की अपील की है. जल्द ही भवन की अनुमति मिलने की संभावना है."