टीकमगढ़। लॉकडाउन के चलते विश्व प्रसिद्ध सिद्धम कुंडेश्वर शिव मंदिर को बंद किया गया है, श्रद्धालुओं को दर्शन करने से मना कर दिया गया था. लॉकडाउन को लगभग 2 महीने होने वाले हैं, जिससे अब मंदिर को लाखों का नुकसान हो रहा है.
इस मंदिर की आय प्रतिमाह 8 लाख रुपए थी, लेकिन ये मंदिर 2 माह से बंद है, जिससे 16 लाख का नुकसान हुआ है. मंदिर में श्रद्धालु दान करते थे और जो दर्शनार्थी आते थे, वो मंदिर की पेटियों में चढ़ावा चढ़ाते थे, जिससे मंदिर को आय होती थी, लेकिन लगातार मंदिर बंद रहने से आय बंद हो गई, जिससे मंदिर के खर्चे प्रभावित हो रहे हैं.
वहीं मंदिर के अध्यक्ष का कहना है कि जो जमा पूंजी है, उससे मंदिर का खर्च चल रहा है, लेकिन अगर मंदिर ज्यादा दिन बंद रहता है तो फिर बड़ा संकट खड़ हो सकता है क्योंकि जब आय का जरिया ही खत्म हो जाएगा तो फिर खर्चा और वेतन कैसे निकलेगा.