ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में आला अधिकारियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, मीडिया को धमकाया

बीते दिन टीकमगढ़ में आला अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया. जब मीडिया ने इस संबंध में अधिकारियों से सवाल पूछे तो अधिकारियों ने चौथे स्तंभ को धमकाया. पढ़िए पूरी खबर..

tikamgarh
टीकमगढ़
author img

By

Published : May 11, 2020, 5:49 PM IST

Updated : May 11, 2020, 7:05 PM IST

टीकमगढ़। कोरोना वायरस के चलते पूरा देश परेशान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील कर रहे हैं, लेकिन टीकमगढ़ के वरिष्ठ अधिकारी इससे कोई मतलब नहीं रखते. यही वजह है कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, दूसरों को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले अधिकारी खुद उनका उल्लंघन कर रहे हैं. इसकी एक तस्वीर टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन से सामने आई है.

आला अधिकारियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

कलेक्टर, एसपी समेत तमाम बड़े अधिकारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. बीते दिन स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ रही थी. स्टेशन पर ही सभी अधिकारी एक साथ खड़े हुए थे और आसपास में बातचीत कर रहे थे. ये सिलसिला तकरीब दो घंटे तक चलता रहा, लेकिन किसी को भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रहा.

Violation of social distancing in tikamgarh
आला अधिकारियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

इस मामले में जब ईटीवी भारत ने अधिकारियों से सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर सवाल किया तो जवाब देने की बजाय एसपी भड़क गए और कैमरा बंद करने की धमकी देने लगे. एसपी साहब का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने ईटीवी भारत के संवाददाता को झूठे केस में फंसाने की धमकी तक दे डाली. सोशल डिस्टेंसिंग की खबर नहीं चलाने की घमकी दी गई.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है. इस महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बड़ा हथियार माना जा रहा है, लिहाजा इसका पालन करने की अपील लगातार की जा रही है. पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन अहम कदम बताया है. इसके बावजदू टीकमगढ़ में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं..

टीकमगढ़। कोरोना वायरस के चलते पूरा देश परेशान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील कर रहे हैं, लेकिन टीकमगढ़ के वरिष्ठ अधिकारी इससे कोई मतलब नहीं रखते. यही वजह है कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, दूसरों को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले अधिकारी खुद उनका उल्लंघन कर रहे हैं. इसकी एक तस्वीर टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन से सामने आई है.

आला अधिकारियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

कलेक्टर, एसपी समेत तमाम बड़े अधिकारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. बीते दिन स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ रही थी. स्टेशन पर ही सभी अधिकारी एक साथ खड़े हुए थे और आसपास में बातचीत कर रहे थे. ये सिलसिला तकरीब दो घंटे तक चलता रहा, लेकिन किसी को भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रहा.

Violation of social distancing in tikamgarh
आला अधिकारियों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

इस मामले में जब ईटीवी भारत ने अधिकारियों से सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर सवाल किया तो जवाब देने की बजाय एसपी भड़क गए और कैमरा बंद करने की धमकी देने लगे. एसपी साहब का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने ईटीवी भारत के संवाददाता को झूठे केस में फंसाने की धमकी तक दे डाली. सोशल डिस्टेंसिंग की खबर नहीं चलाने की घमकी दी गई.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है. इस महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बड़ा हथियार माना जा रहा है, लिहाजा इसका पालन करने की अपील लगातार की जा रही है. पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन अहम कदम बताया है. इसके बावजदू टीकमगढ़ में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं..

Last Updated : May 11, 2020, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.