टीकमगढ़। लगातार लॉकडाउन के चलते लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी को लेकर परेशान हो गए थे, जिसको देखते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने टीकमगढ़ और जतारा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राहत दी. बाजारों में दुकानें खोली जाएंगी. किराना, फल, सब्जियां, पशु आहार, इलेक्ट्रिकल्स, आटोपार्ट्स, हार्डवेयर, चश्मा, मोबाइल, मोबाइल रिचार्ज, स्टेशनरी, कृषि सामग्री, साइकिल दुकान, साइकिल पंचर दुकाने, मोटर साइकिल रिपेयरिंग, सैनेटरी, ब्रेकरी, ऑयल एजेंसी सहित तमाम दूकानें 12 बजे तक खुलेंगी. कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि, वह घबराए नहीं.
जिले में दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज को आइसोलेट किया गया है. डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका परीक्षण किया जा रहा है. कलेक्टर ने कहा है कि, सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें. लॉकडाउन का सही ढंग से पालन करें. सार्वजनिक स्थलों से जाने से बचें. मास्क का उपयोग जरूर करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें. कोरोना वायरस को हराने के लिए इसका पालन करना जरूर है. बलदेवगढ़ अनुभाग को टोटल लॉकडाउन किया गया है, इस अनुभाग में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिस कारण यहां पर लोगों को कोई रियायत नहीं दी गई है.