टीकमगढ़। कोरोना महामारी के चलते जिले के विश्व प्रसिद्ध शिवधाम मंदिर को मार्च में बंद कर दिया गया था. अब मंदिर को करीब 75 दिन बाद 8 जून को खोले जाने की संभावना है. जिले में लॉकडाउन के चलते मंदिर की आय पूरी तरह से प्रभावित हुई है. जहां पर मंदिर में प्रतिमाह 10 लाख रुपए आता था, लेकिन इन 75 दिनों में मंदिर की आय जीरो रही है. वहीं इस मंदिर को 25 लाख का घाटा हुआ है. इस संकट की घड़ी में भक्त भी भगवान के दर्शन नहीं कर पा रहे थे और भगवान को मंदिर में कैद कर दिया गया था.
मंदिर को खोलने से पहले जिला कलेक्टर द्वारा इसे सेनिटाइज करवाया गया है, जिससे लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले, जिसके चलते पूरे मंदिर परिसर में सेनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया और मन्दिर के सभी गेट, जालियां, रेलिंग, दान पेटी और कालीन आदि को पूरी तरह से सेनिटाइज कर शुद्ध किया गया. मन्दिर पर सफाई भी की गई और मंदिर को पूरी तरह से चमकाया जा रहा है.
सात जून यानि मंदिर खुलने से एक दिन पहले रेलिंग के अन्दर 2 मीटर की दूरी पर गोले बनाए जाएंगे और लोगों को गर्भ गृह में न जाकर बाहर से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने होंगे.