ETV Bharat / state

टीकमगढ़ः धूमधाम से मनाया गया भगवान राम का जन्मोत्सव, महिलाओं ने गाए मंगल गीत

रामजन्मोत्सव पर कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई और मंगल गीत गाए गए.

रामजन्मोत्सव
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 8:02 PM IST

टीकमगढ़। सैंकड़ों मन्दिरो में मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्मोत्सव मनाया गया. इस मौके पर मन्दिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था और ठीक दिन के 12 बजे भगवान का जन्म महोत्सव मनाया गया. श्री राम जानकी मंदिर और कुंडेश्वर मन्दिर में भी महिलाओ ने मंगल गीत और जन्म गीत गाये. लोगो ने राम जन्म के बाद जमकर आतिशबाजी की.


धजरई मन्दिर के सन्त सीताराम दास ने राम जन्म पर बधाई गीत गाये. जय श्री राम के नारों से पूरा मन्दिर परिसर गुंजायमान हो गया. इतनी तेज गर्मी में भी महिलाएं, बच्चें और बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था. महिलाएं बधाई नृत्य कर राम जन्म का आनन्द ले रही थी.

रामजन्मोत्सव


राम जन्मोत्सव परिवार करीब 14 सालों से लगातार बड़ी धूम-धाम के साथ रामजन्मोत्यव का आयोजन कर रहा है. इस बार भी बड़ें उत्साह से भक्तों ने जन्मोत्सव में शरीक हुए. इस मौके पर एक विशाल शोभा यात्रा भी निकाली गई. जिसमे झांकिया और पंजाब के भटिंडा के पूर्व सैनिकों का बेहतरीन बैंड आकर्षण का केंद्र रहा.

टीकमगढ़। सैंकड़ों मन्दिरो में मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्मोत्सव मनाया गया. इस मौके पर मन्दिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था और ठीक दिन के 12 बजे भगवान का जन्म महोत्सव मनाया गया. श्री राम जानकी मंदिर और कुंडेश्वर मन्दिर में भी महिलाओ ने मंगल गीत और जन्म गीत गाये. लोगो ने राम जन्म के बाद जमकर आतिशबाजी की.


धजरई मन्दिर के सन्त सीताराम दास ने राम जन्म पर बधाई गीत गाये. जय श्री राम के नारों से पूरा मन्दिर परिसर गुंजायमान हो गया. इतनी तेज गर्मी में भी महिलाएं, बच्चें और बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था. महिलाएं बधाई नृत्य कर राम जन्म का आनन्द ले रही थी.

रामजन्मोत्सव


राम जन्मोत्सव परिवार करीब 14 सालों से लगातार बड़ी धूम-धाम के साथ रामजन्मोत्यव का आयोजन कर रहा है. इस बार भी बड़ें उत्साह से भक्तों ने जन्मोत्सव में शरीक हुए. इस मौके पर एक विशाल शोभा यात्रा भी निकाली गई. जिसमे झांकिया और पंजाब के भटिंडा के पूर्व सैनिकों का बेहतरीन बैंड आकर्षण का केंद्र रहा.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ शहर के श्री राम जानकी मंदिर में बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया भगवान श्री राम का जन्मोत्सव इस दौरान हजारो की संख्या में महिलाये ओर पुरुष भक्त गण सामिल हुए


Body:वाईट / 01 शैलेन्द्र द्विवेदी राम जन्मभक्त परिवार टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले के सेकड़ो मन्दिरो में आज मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी का प्रकोटश्व मनाया गया जिस दौरान मन्दिरो को आकर्षक तरीके से सजाया गया था और ठीक दिन के 12 बजे भगवान का जन्म महोत्सव मनाया गया टीकमगढ़ शहर के श्री राम जानकी मंदिर और कुंडेश्वर मन्दिर में बड़े ही धूम धाम के साथ राम जन्मोत्सव मनाया गया नजर वाग के श्री राम जानकी मन्दिर में हजारो भक्तो ने आज राम जन्म मनाया ओर एक दूसरे को जन्म पर खुसिया बांटी ओर महिलायों ने खूब मंगल गीत और जन्म गीत गाये गए धजरई मन्दिर के सन्त सीताराम दास जी ने राम जन्म पर बधाई गीत गाये महिलायों के साथ राम जन्म के तुरंत बाद लोगो ने खुशियां मनाते हुए जमकर आतिसवाजी की ओर जय श्री राम के नारों से पूरा मन्दिर परिसर गुंजायमान था और सिर्फ एक ही आवाज सुनाई दे रही थी जय श्री राम जय श्री राम इतनी तेज गर्मी में भी महिलाये बच्चे और बुजुर्गों का उत्साह देखने लायक था महिलाये बधाई नृत्य कर राम जन्म का आनन्द ले रही थी


Conclusion:टीकमगढ़ राम जन्मोत्सव परिवार तकरिवन 14 सालो से निरतर ही इसी प्रकार बड़े ही धूम धाम के साथ के राम जन्मोत्सव मनाता आरहा है और यह नजर बाग मन्दिर के श्री राम जानकी मंदिर में ऐतिहासिक राम जन्म मनाते है हर साल की भांति आज राम जन्म पर 1 कुटल 50 किलो के सिरौठा के लड्डू बांटे गए मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के जन्म पर ओर दूर दूर से आये भक्तो को हलुआ ओर चना का प्रसाद वितरण किया गया ओर सभी को शीतल पेय की व्यबस्था भी की गई थी और आज शाम को एक विसाल सोभा यात्रा निकाली जाबेगी जिसमे आकर्षक झांकिया ओर पंजाब के भटिंडा के पूर्व सेनिको का बेहतरीन बेंड रहेगा जो करतब दिखाते हुए रामधुन बजाकर लोगो का मनोरंजन करेगा और सोभा यात्रा में इस बार महिलायों को सबसे आगे किया जाबेगा जो सिर पर पगड़ी बांधकर धर्म ध्वजा लेकर चलेंगी जो भी आकर्षण का केंद्र रहेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.