ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में अब ब्लाक स्तर पर होगी जनसुनवाई- कलेक्टर

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 12:04 AM IST

टीकमगढ़ कलेक्टर ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए ब्लाक स्तर पर भी जनसुनवाई का आयोजन किए जाने की बात कही है.

public-hearing-will-be-held-at-block-level-in-tikamgarh
टीकमगढ़ में अब ब्लाक स्तर पर होगी जनसुनवाई

टीकमगढ़। जिले की नई कलेक्टर हृषिका सिंह ने कहा है कि जिले में अब ब्लाक स्तर पर भी जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा, जिससे लोगों को परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि जिले से 50 किलोमीटर की दूरी से आने पर लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिसको देखते हुए यह नई प्लानिंग की जा रही है.

टीकमगढ़ में अब ब्लाक स्तर पर होगी जनसुनवाई


टीकमगढ़ जिले नई कलेक्टर ने अपना पद भार सम्भालने के बाद पहली बार जनसुनवाई में बेटी और लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मामले राजस्व के आये हैं. उनके लिए कल से पंचायत स्तर पर विशेष कैम्प लगवाकर राजस्व अधिकारी और कर्मचारियों के साथ तमाम शिकायतों का निराकरण मौके पर ही करवाया जाएगा. वहीं उनका कहना है कि आज जनसुनवाई में भरण पोषण के भी मामले आए, जिनकी सुनवाई एसडीएम कोर्ट में होगी और वहीं पर उनका निराकरण किया जाएगा.

टीकमगढ़। जिले की नई कलेक्टर हृषिका सिंह ने कहा है कि जिले में अब ब्लाक स्तर पर भी जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा, जिससे लोगों को परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि जिले से 50 किलोमीटर की दूरी से आने पर लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिसको देखते हुए यह नई प्लानिंग की जा रही है.

टीकमगढ़ में अब ब्लाक स्तर पर होगी जनसुनवाई


टीकमगढ़ जिले नई कलेक्टर ने अपना पद भार सम्भालने के बाद पहली बार जनसुनवाई में बेटी और लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मामले राजस्व के आये हैं. उनके लिए कल से पंचायत स्तर पर विशेष कैम्प लगवाकर राजस्व अधिकारी और कर्मचारियों के साथ तमाम शिकायतों का निराकरण मौके पर ही करवाया जाएगा. वहीं उनका कहना है कि आज जनसुनवाई में भरण पोषण के भी मामले आए, जिनकी सुनवाई एसडीएम कोर्ट में होगी और वहीं पर उनका निराकरण किया जाएगा.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में अब जिला स्तर के साथ साथ ब्लॉक स्तर पर भी होगी जनसुनवाई जिले की नई कलेक्टर ने कहा etv भारत से


Body:वाइट /01 श्रीमती हृषिका सिंह कलेक्टर टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में अब ब्लाक स्तर पर भी जनसुनबाई का आयोजन किया जावेगा जिससे लोगो को परेसानी न हो आज यह बात टीकमगढ़ जिले की नवीन कलेक्टर श्रीमती हृषिका सिंह ने कहा और कहा कि जिले से 50 किलोमीटर की दूरी से आने पर लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है !जिसको देखते हुए यह नई प्लानिग की जा रही है !और जल्द ही अब जिले में ब्लाक स्तर पर लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए बिसेस जनसुनबाई का आयोजन किया जावेगाजिस्से लोगो को काफी दूर तक आने की जरूरत नही पड़ेगी यह बात उन्होंने सिर्फ आज etv भारत से कही आज उन्होंने अपनी पहली प्लांनिग etv भारत पर शेयर की ओर कहा कि वह जनता के लिए बेहतर करेंगी वही उनका कहना रहा कि आज वह पहलीवार टीकमगढ़ जिले ने जनसुनबाई में बैठी ओर लोगो की समस्याये सुनी और उनका कहना रहा की आज सबसे ज्यादा मामले राजस्व के आये है !पूरी जनसुनबाई में


Conclusion:टीकमगढ़ जिले की नई कलेक्टर हृषिका सिंह का कहना रहा जो सबसे ज्यादा मामले राजस्व के आये है !उनके लिए कल से पँचायत स्तर पर बिसेस केम्प लगवाकर राजस्व अधिकारी और कर्मचारियो के साथ इन तमाम शिकायतों का निराकरण मौके पर ही करवाया जावेगा वही उनका कहना रहा कि आज जनसुनबाई में भरण पोषण के भी मामले आये जिनको sdm की कोर्ट में सुनने का बोला है !कि वही पर उनका निराकरण किया जावेगा वही उनका कहना रहा कुछ शिकायते ग्रामीण विकास को लेकर भी आई जिनका निराकरण किया गया और जो रह गई है !उनका निराकरण मौके पर टीम के द्वारा किया जावेगा !आज तकरिवान 180 के तहत मामले जनसुनबाई में आये थे लेकिन अब कलेक्टर ने ग्रामीण इलाकों के लोगो को काफी राहत दी है !कि अब आने बाले समय मे वह ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ब्लाक लेबिल पर जनसुनबाई का आयोजन करेगी और जिला स्तर पर जनसुनबाई चलेगी ही इस दौरान आज जनसुनबाई में अपर कलेक्टर एस के अहिरवार, हर्षिल पंचोली जिला पंचायत सी ई ओ सहित दर्जनों की संख्या में जिले के सभी विभागों के अधिकारी और सेकड़ो की संख्या में समस्या लेकर आये लोग मोजूद रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.