ETV Bharat / state

अतिथि शिक्षकों को नियमित करने पर बोले राव उदय प्रताप, 25 प्रतिशत भर्ती के प्रयास - RAO UDAY PRATAP VISIT KATNI - RAO UDAY PRATAP VISIT KATNI

शनिवार को कटनी प्रवास पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अधिकारियों के विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान स्कूल और परिवहन मंत्री ने अतिथि शिक्षकों को लेकर बड़ा बयान दिया है.

UDAY PRATAP SINGH ON GUEST TEACHERS
कटनी पहुंचे उदय प्रताप सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 10:55 PM IST

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह शनिवार को कटनी प्रवास पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने जिला स्तरीय बैठक करते हुए विभागीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री ने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने के सवाल पर कहा कि हमारी कोशिश है कि करीब 25 प्रतिशत भर्ती में उनको स्थान मिले.

कटनी में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने नरसिंहपुर सड़क मार्ग से होते हुए कटनी जिला पहुंचे. जहां उन्होंने जिला स्तरीय बैठक में अधिकारियों के विभागीय कार्यों की समीक्षा की. बैठक के बीच मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से जुड़े मामलों को प्रभारी मंत्री के समाने ध्यानाकर्षण कराया. जिसको लेकर मंत्री ने शिक्षा अधिकारी को लगातार मिल रही अनियमितताओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद उन्होंने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर चलती प्रदर्शनी का फीता काटते हुए जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की.

कटनी पहुंचे मंत्री उदय प्रताप सिंह (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

अतिथि शिक्षकों का शिक्षण व्यवस्था में अहम योगदान, मंत्री ने अपने बयान पर मांगी माफी

मेहमान बनकर आए हो, तो क्या घर पर कब्जा करोगे, अतिथि शिक्षकों पर उदय प्रताप का बड़ा बयान

अतिथि शिक्षकों को मिलेगा 25 प्रतिशत स्थान!

मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री उदय प्रताप ने कहा कि ''जिला स्तरीय विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित करते हुए विभिन्न मुद्दों की समीक्षा हुई है. जिले के विकास को लेकर अधिकारियों से चर्चाएं हुई. कमियां मिलने पर समझाइश दी गई है.'' वहीं जब उदय प्रताप से अतिथि शिक्षकों की भर्ती पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''नियमित भर्ती और अतिथि शिक्षक की भर्ती के अपने नियम होते हैं. अतिथि शिक्षकों का बेहतर शिक्षा व्यवस्था में मदद करने में विशेष योगदान है, इसलिए हमारी कोशिश रहेगी कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाए और शिक्षा विभाग की भर्तियों में अतिथि शिक्षकों को 25 प्रतिशत स्थान दिया जाए.''

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह शनिवार को कटनी प्रवास पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने जिला स्तरीय बैठक करते हुए विभागीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री ने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने के सवाल पर कहा कि हमारी कोशिश है कि करीब 25 प्रतिशत भर्ती में उनको स्थान मिले.

कटनी में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने नरसिंहपुर सड़क मार्ग से होते हुए कटनी जिला पहुंचे. जहां उन्होंने जिला स्तरीय बैठक में अधिकारियों के विभागीय कार्यों की समीक्षा की. बैठक के बीच मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से जुड़े मामलों को प्रभारी मंत्री के समाने ध्यानाकर्षण कराया. जिसको लेकर मंत्री ने शिक्षा अधिकारी को लगातार मिल रही अनियमितताओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद उन्होंने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर चलती प्रदर्शनी का फीता काटते हुए जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की.

कटनी पहुंचे मंत्री उदय प्रताप सिंह (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

अतिथि शिक्षकों का शिक्षण व्यवस्था में अहम योगदान, मंत्री ने अपने बयान पर मांगी माफी

मेहमान बनकर आए हो, तो क्या घर पर कब्जा करोगे, अतिथि शिक्षकों पर उदय प्रताप का बड़ा बयान

अतिथि शिक्षकों को मिलेगा 25 प्रतिशत स्थान!

मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री उदय प्रताप ने कहा कि ''जिला स्तरीय विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित करते हुए विभिन्न मुद्दों की समीक्षा हुई है. जिले के विकास को लेकर अधिकारियों से चर्चाएं हुई. कमियां मिलने पर समझाइश दी गई है.'' वहीं जब उदय प्रताप से अतिथि शिक्षकों की भर्ती पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''नियमित भर्ती और अतिथि शिक्षक की भर्ती के अपने नियम होते हैं. अतिथि शिक्षकों का बेहतर शिक्षा व्यवस्था में मदद करने में विशेष योगदान है, इसलिए हमारी कोशिश रहेगी कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाए और शिक्षा विभाग की भर्तियों में अतिथि शिक्षकों को 25 प्रतिशत स्थान दिया जाए.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.