हैदराबाद: माइक्रोसॉफ्ट Microsoft 365 Copilot या ऑफिस ऐप्स का एक फ्री वर्ज़न टेस्ट कर रहा है, जिसमें विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे. माइक्रोसॉफ्ट के इस नए प्लान के तहत यूज़र्स Microsoft 365 के ऐप्स का जैसे - MS Word, Excel और Power Point आदि का फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन इसमें विज्ञापन भी शामिल होंगे. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
आप जब Microsoft 365 के ऐप्स को खोलेंगे तो आपको Buy Microsoft 365 का बटन दिखाई देगा. यह ऑप्शन हमेशा से दिखाई देगा और माइक्रोसॉफ्ट के इन ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है. अब कुछ यूज़र्स को खरीदने की विकल्प की जगह फ्री वाला वर्ज़न दिखाई दे रहा है, जो माइक्रोसॉफ्ट 365 के फ्री वर्ज़न की टेस्टिंग का हिस्सा है.
माइक्रोसॉफ्ट का फ्री वर्ज़न
अब यूज़र्स को माइक्रोसॉफ्ट 365 खोलने के बाद पर सब्सक्रिप्शन खरीदने की ऑप्शन की जगह Try Microsoft 365 for free का ऑप्शन दिखाई दे रहा है. माइक्रोसॉफ्ट खुद ही अपने फ्री वर्ज़न का प्रचार कर रहा है और लोगों से फ्री वर्ज़न इस्तेमाल करने की अपील कर रहा है.
इस फ्री वर्ज़न में यूज़र्स माइक्रोसॉफ्ट के ऐप्स का इस्तेमाल तो कर पाएंगे, लेकिन कुछ फीचर्स सीमित होंगे और उन्हें विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे. इसमें यूज़र्स को 5GB का क्लाउड स्टोरेज मिलेगा, जो OneDrive में स्टोर होगा. इन ऐप्स में लोगों को विज्ञापन भी दिखाई देंगे.
फ्री वर्ज़न की जरूरी बातें
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ऐप्स के इस फ्री वर्ज़न में यूज़र्स किसी भी डॉक्यूमेंट को किसी लोकल फोल्डर में सेव नहीं कर सकते हैं. यूज़र्स को कोई भी डॉक्यूमेंट क्लाउड स्टोरेज पर ही सेव करना होगा.
- add-ins इंस्टॉल करना, डेटा एनालाइज़ करने जैसे कुछ एडवांस फीचर्स का फायदा माइक्रोसॉफ्ट के इस फ्री वर्ज़न में नहीं मिलेगा.
- इस फ्री वर्ज़न के अंतर्गत ऐप्स में एक ऐसा स्थाई विज्ञापन बैनर दिखाई देगा, जिसे हटाया नहीं जा सकता.
- इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट कुछ टाइम बाद 15 सेकंड का एक म्यूटेड वीडियो विज्ञापन भी दिखाएगा.
- माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि यह टेस्ट सीमित समय के लिए है और इस टाइम तक कंपनी ने फ्री वर्ज़न लॉन्च करने की प्लानिंग नहीं की है.
यह भी पढ़ें:
Microsoft ने लॉन्च किया Majorana 1, जानें दुनिया के पहले क्वांटम चिप की खास बातें