ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बस ने आधा दर्जन लोगों को कुचला, मासूम समेत दो की मौत - ROAD ACCIDENT IN GHAZIABAD

गाजियाबाद सड़क हादसे में मासूम समेत 2 लोगों की मौत, पुलिस हादसे की जांच में जुटी

गाजियाबाद में बस ने आधा दर्जन लोगों को कुचला
गाजियाबाद में बस ने आधा दर्जन लोगों को कुचला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 26, 2025, 6:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गुलावटी रोड पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ. मसूरी से गाजियाबाद की ओर जाने वाली एक बस की चपेट में कई लोग आ गए. इस हादसे में मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए. फिलहाल, हादसे का कारण हैंडब्रेक मिस होना बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस हादसे के कारण की जांच कर रही है.

वहीं, हादसे में घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है. चश्मदीदों के मुताबिक, बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए, जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया. मौके पर मौजूद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की है. फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

गाजियाबाद में बस ने आधा दर्जन लोगों को कुचला (etv bharat)

"26 फरवरी 2025 को थाना मसूरी पर एक सूचना प्राप्त हुई है कि मसूरी अंडरपास पर एक इलेक्ट्रिक बस के अनियंत्रित होकर टकराने से कुछ व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. सूचना के आधार पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो पता चला कि एक इलेक्ट्रिक बस के अनियंत्रित होकर सामने खड़े लोगों और बाइक में टकराने से दो व्यक्तियों जिसमें एक महिला और एक बच्ची की मृत्यु हो गई. चार व्यक्तियों जिसमें दो पुरूष और दो बच्ची घायल हो गई. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां उनकी स्थिति सामान्य है. इलेक्ट्रिक बस को कब्जे में ले लिया गया है. शव को पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है. मौके पर शांति व्यवस्था पूर्णतया कायम है. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करा दी गई है. आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है."- सिद्धार्थ गौतम, एसीपी मसूरी

"यातायात निरीक्षक, द्वितीय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पाया कि 26 फरवरी को समय दोपहर लगभग 02:15 बजे उत्तर प्रदेश रोडवेज की शटल सेवा के अन्तर्गत अनुबन्धित इलेक्ट्रिक बस जो दिलशाद गार्डन से मसूरी के मध्य संचालित होती है, का चालक सवारी लेने के लिए मसूरी चौराहा पर बस को ऑन कर खड़ा हुआ था. इसी दौरान अचानक से बस का हैंड ब्रेक मिस हो जाने के कारण बस अनियन्त्रित होकर आगे बढ़ गई और सड़क किनारे खडे लोगों को टक्कर मार दी. इस मामले में आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है." - पीयूष सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात

बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही धौलाना के पूर्व विधायक असलम चौधरी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹50 लाख और घायलों को ₹10 लाख मुआवजा देने की मांग की है. पूर्व विधायक ने कहा कि सभी घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करे, क्योंकि हादसा सरकारी बस के कारण हुआ है. फिलहाल, पुलिस बस चालक और परिचालक की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. जल्द हाउस टैक्स नहीं जमा किया तो पड़ेगा भारी, 12% ब्याज के साथ जमा करना होगा टैक्स
  2. गाजियाबाद में महाशिवरात्रि पर बंद रहेंगे ये रास्ते, डायवर्जन प्लान देखकर निकलें

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गुलावटी रोड पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ. मसूरी से गाजियाबाद की ओर जाने वाली एक बस की चपेट में कई लोग आ गए. इस हादसे में मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए. फिलहाल, हादसे का कारण हैंडब्रेक मिस होना बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस हादसे के कारण की जांच कर रही है.

वहीं, हादसे में घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है. चश्मदीदों के मुताबिक, बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए, जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया. मौके पर मौजूद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ भी की है. फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

गाजियाबाद में बस ने आधा दर्जन लोगों को कुचला (etv bharat)

"26 फरवरी 2025 को थाना मसूरी पर एक सूचना प्राप्त हुई है कि मसूरी अंडरपास पर एक इलेक्ट्रिक बस के अनियंत्रित होकर टकराने से कुछ व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. सूचना के आधार पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो पता चला कि एक इलेक्ट्रिक बस के अनियंत्रित होकर सामने खड़े लोगों और बाइक में टकराने से दो व्यक्तियों जिसमें एक महिला और एक बच्ची की मृत्यु हो गई. चार व्यक्तियों जिसमें दो पुरूष और दो बच्ची घायल हो गई. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां उनकी स्थिति सामान्य है. इलेक्ट्रिक बस को कब्जे में ले लिया गया है. शव को पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है. मौके पर शांति व्यवस्था पूर्णतया कायम है. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करा दी गई है. आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है."- सिद्धार्थ गौतम, एसीपी मसूरी

"यातायात निरीक्षक, द्वितीय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पाया कि 26 फरवरी को समय दोपहर लगभग 02:15 बजे उत्तर प्रदेश रोडवेज की शटल सेवा के अन्तर्गत अनुबन्धित इलेक्ट्रिक बस जो दिलशाद गार्डन से मसूरी के मध्य संचालित होती है, का चालक सवारी लेने के लिए मसूरी चौराहा पर बस को ऑन कर खड़ा हुआ था. इसी दौरान अचानक से बस का हैंड ब्रेक मिस हो जाने के कारण बस अनियन्त्रित होकर आगे बढ़ गई और सड़क किनारे खडे लोगों को टक्कर मार दी. इस मामले में आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है." - पीयूष सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात

बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही धौलाना के पूर्व विधायक असलम चौधरी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए मृतकों के परिजनों को ₹50 लाख और घायलों को ₹10 लाख मुआवजा देने की मांग की है. पूर्व विधायक ने कहा कि सभी घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करे, क्योंकि हादसा सरकारी बस के कारण हुआ है. फिलहाल, पुलिस बस चालक और परिचालक की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. जल्द हाउस टैक्स नहीं जमा किया तो पड़ेगा भारी, 12% ब्याज के साथ जमा करना होगा टैक्स
  2. गाजियाबाद में महाशिवरात्रि पर बंद रहेंगे ये रास्ते, डायवर्जन प्लान देखकर निकलें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.