टीकमगढ़: यहां हाल ही में नियुक्त किए गए सांसद प्रतिनिधियों को लेकर आरोप लग रहे हैं कि इनमें से कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और भाजपा प्रत्याशियों के विरोध में काम किया. ऐसे लोगों का भाजपा पार्टी के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. अब उनके विरोध में भाजपा के विधायक, पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री उतर आए हैं. इन्हीं लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाए हैं. बता दें कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार द्वारा कुछ लोगों को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.
सांसद प्रतिनिधि नियुक्ति को लेकर पूर्व मंत्री राहुल सिंह ने लगाए आरोप
टीकमगढ़ लोकसभा सांसद और भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने हाल ही में टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिले में कुछ सांसद प्रतिनिधि बनाये गए हैं. पूर्व मंत्री राहुल सिंह ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के द्वारा सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर सवाल खड़े किए हैं. पूर्व मंत्री राहुल सिंह ने आरोप लगाया है कि "जिन लोगों ने विधानसभा चुनाव में भाजपा के विरोध में काम किया, उन लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है. उन्हें प्रतिनिधि बनाने से पहले पार्टी के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करना था."
पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने भी जताया विरोध
केन्द्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के प्रतिनिधियों को लेकर टीकमगढ़ के पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने भी विरोध किया है. उनका कहना है कि "मंत्रीजी ने खराब छवि वाले लोगों को प्रतिनिधि बनाया है. ऐसे सभी नहीं कुछ ही लोग हैं जिन पर आपत्ति है. जिन लोगों ने चुनाव में विरोध किया था और कांग्रेस का साथ दिया उनको भी सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है. इसी तरह का विरोध छतरपुर में भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने जताया था."
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को आतंकी बताने पर भड़के दिग्विजय सिंह, बोले- पीएम मोदी की लीडरशिप करवा रही विरोध |
केंद्रीय मंत्री ने कहा पार्टी का अंदरुनी मामला
जब इस मामले में केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि "वो अभी दूसरे प्रदेश में दौरे पर हैं. किसने क्या कहा है, इसकी जानकारी नहीं है. टीकमगढ़ लौटने पर आप सबसे बात करूंगा. यह हमारी पार्टी का अंदरूनी मामला है. हम लोग आपस में बातचीत करके सुलझा लेंगे. इस मामले को इतना ज्यादा तूल दिए जाने की जरूरत नहीं है."