ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के दौरान ईमानदारी की मिसाल बनी पुलिस, नियम तोड़ने पर काटा आरक्षक का चालान

टीकमगढ़ में ट्राफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग और चालानी कार्रवाई के दौरान सागर से आ रहे पुलिस कर्मी के द्वारा नियम तोड़ने पर चालानी कार्रवाई की और अपनी ड्यूट ईमानदारी से करने की मिसाल कायम की है.

चालान बनाती पुलिस
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 11:48 PM IST

टीकमगढ़। आम तौर पर ट्राफिक पुलिस, यातायात नियम तोड़ने वाले आम नागरिकों का चालान बनाती है. लेकिन, जिले में वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिस वाले पर चालानी कार्रवाई की गई. दरअसल, सागर से टीकमगढ़ आ रहे पुलिस आरक्षक की कार में नंबर प्लेट नहीं था और चेकिंग को देखकर ही उन्होंने सीट बेल्ट लगाये थे.

मामला सागर-टीकमगढ़ रोड़ का है, जिसमें ट्राफिक पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही थी इसी दौरान एक कार में सवार पुलिस आरक्षक राजेश सिंह ठाकुर बिना सीट बेल्ट लगाये सागर से टीकमगढ़ की ओर आ रहे थे, चेकिंग देखकर कार सवारों ने तुरंत सीट बेल्ट पहन लिया और वहां से निकलने लगे. लेकिन, वहां मौजूद मीडिया ने देखा की कार की फ्रंट नंबर प्लेट गायब है.

इसके बाद ये कार सवार आरक्षक इस कार्रवाई से बच न सके और चालान कटवाना पड़ा. चेकिंग प्वाइंट पर मौजूद यातायात पुलिस सूबेदार उत्तम सिंह का कहना है कि नियम सभी के लिये बराबर हैं चाहे वह पुलिस वाला ही क्यों न हो.

undefined
यातायत पुलिस की चालानी कार्रवाई
undefined

ट्राफिक पुलिस का यह सख्त रवैया जिले की पुलिस के लिये एक मिसाल बन गया है, यदि इसी तरह पुलिस पूरी ईमानदारी के साथ काम करे तो लोगों में कानून की इज्जत और नियमों को तोड़ने पर पुलिस डर भी बढ़ेगा.

टीकमगढ़। आम तौर पर ट्राफिक पुलिस, यातायात नियम तोड़ने वाले आम नागरिकों का चालान बनाती है. लेकिन, जिले में वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिस वाले पर चालानी कार्रवाई की गई. दरअसल, सागर से टीकमगढ़ आ रहे पुलिस आरक्षक की कार में नंबर प्लेट नहीं था और चेकिंग को देखकर ही उन्होंने सीट बेल्ट लगाये थे.

मामला सागर-टीकमगढ़ रोड़ का है, जिसमें ट्राफिक पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही थी इसी दौरान एक कार में सवार पुलिस आरक्षक राजेश सिंह ठाकुर बिना सीट बेल्ट लगाये सागर से टीकमगढ़ की ओर आ रहे थे, चेकिंग देखकर कार सवारों ने तुरंत सीट बेल्ट पहन लिया और वहां से निकलने लगे. लेकिन, वहां मौजूद मीडिया ने देखा की कार की फ्रंट नंबर प्लेट गायब है.

इसके बाद ये कार सवार आरक्षक इस कार्रवाई से बच न सके और चालान कटवाना पड़ा. चेकिंग प्वाइंट पर मौजूद यातायात पुलिस सूबेदार उत्तम सिंह का कहना है कि नियम सभी के लिये बराबर हैं चाहे वह पुलिस वाला ही क्यों न हो.

undefined
यातायत पुलिस की चालानी कार्रवाई
undefined

ट्राफिक पुलिस का यह सख्त रवैया जिले की पुलिस के लिये एक मिसाल बन गया है, यदि इसी तरह पुलिस पूरी ईमानदारी के साथ काम करे तो लोगों में कानून की इज्जत और नियमों को तोड़ने पर पुलिस डर भी बढ़ेगा.

Intro:पुलिस ने काटा पुलिस का चालान


Body:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज बाहनों की चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने अपने पद की गरिमा और पूरी ईमानदारी के साथ कार्यवाही कर सागर पुलिस का किया चालान जिसे सभी ने सराहा

वाइट् /1 उत्तम सिंह कुशवाह सूबेदार ट्रेफिक पुलिस टीकमगढ़

वाइस ओवर / आपने यह कभी नही सोचा होगा कि पुलिस ही क्या पुलिस का चालान काटेगी लेकिन यह बात सो आने सही है आज टीकमगढ़ सागर रोड पर ट्रैफिक के द्वारा चेकिंग की जा रही थी सभी बाहनों की जिसमे टूव्हीलर फोरव्हीलर आदि की जिसमे हेलमेट सीट बेल्ट ओर गाड़ी के कागजात लाइसेंस ओर नम्बर प्लेटो की जांच की जा रही थी और लोगों को हेलमेट पहिनने की सलाह भी दी जारही थी कि हेलमेट चालान से बचने के लिए नही बल्कि हेलमेट अपनी जान बचाने के लिए लगाया जाता और इस दौरान तकरीबन 11 टूव्हीलर के चालान ओर 2 फोरव्हीलर बाहनों के चालान काटे गए


Conclusion:टीकमगढ़ ,चेकिंग के दौरान सागर से टीकमगढ़ आर्मी डियूटी के लिए आरहे एक लाल रंग की आल्टो कार से राजेश सिंह ठाकुर और एक आरक्षक ओर बह बड़े ही रूतबे के साथ चेकिंग पोबायन्त पर रुके ओर चलने तभी चेकिंग कर रहे सूबेदार उत्तम सिंह की नजर उनपर पड़ी तो पहिले तो उन्होंने सीट बेल्ट पहिना ओर जल्दी भागने लगे तो उनकी गाड़ी पर मीडिया की नजर पड़ी की गाड़ी में सामने नम्बर प्लेट नही है और सामने पुलिस लिखा तो टीकमगढ़ पुलिस ने गाड़ी को रोका तो वह भागने लगे जब मीडिया सक्रिय हुआ तब वह रुके तो उनकी आल्टो कार का 500 का जुर्माना किया गया और रसीद उनको थमाई गई उन्होंने काफी मिन्नते की हम भी तो पुलिस है और सागर में ट्रैफिक पुलिस में है हमारी रशीद मत काटो लेकिन ट्रेफिक पुलिस ने उनकी रशीद काटकर ईमानदारी और पुलिस देशभक्ति जनसेबा का संदेश दिया गया जिसे देखकर सभी लोग दंग रह गए यदि पुलिस इसी तरह ईमानदारी से कार्य करने लगे तो पुलिस के प्रति जनता का नजरिया बदलेगा ओर सम्मान बढेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.