टीकमगढ़। जिले के प्रसिद्ध शिवधाम कुंडेश्वर मंदिर के कपाट आज से भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं, 75 दिनों बाद शिवधाम कुंडेश्वर मंदिर खुलने पर करीब 3000 श्रद्धालु दर्शन किए. इस दौरान प्रशासन की तरफ से कोरोना से बचाव के सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे, पहले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए पूरे मंदिर परिसर में 3 गज की दूरी पर गोले बनाये गए, जिसमें खड़े होकर भक्तों ने भगवान के दर्शन किए.
वहीं मंदिर के मेन गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है, जहां लोगों को स्कैनिंग करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया गया. जिन लोगों का बॉडी टेंप्रेचर नॉर्मल से ऊपर रहा, उनको मंदिर में प्रवेश नहीं मिला. साथ ही मंदिर जाने के लिए भक्तों को मास्क की अनिवार्यता रही. वहीं भक्तों को मंदिर के गर्भ गृह में जाने की अनुमति नहीं भी नहीं मिली.
मंदिर को हर घंटे पूरी तरह से सैनिटाइज भी किया गया. मंदिर में किसी प्रकार की पूजा और जलाभिषेक नहीं करने दिया जा रहा है. वहीं भक्तों को जल, बेलपत्र, प्रसाद आदि चढ़ाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.