टीकमगढ़। वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल चलेगी. मंत्री राठौर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रभात झा पर तंज कसते हुए कहा कि मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बंद करें.
मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर एक दिवसीय दौरे पर टीकमगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सरकार पूरे पांच साल चलेगी. यह सरकार बीजेपी नेताओं के दम पर नहीं बल्कि प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से बनी है. मंत्री ने कहा कि प्रभात झा मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बन्द कर दें. वो कभी भी पूरे होने वाले नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कभी न संकट में रही है और न कभी होगी. वहीं उन्होंने गोवा और कर्नाटक के मामले पर कहा कि प्रदेश कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं हैं. यह जनता की सेवा में पांच साल पूरे करेंगे.
वहीं जब उनसे पूछा गया कि प्रभात ने कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है, जिसका न कोई रास्ट्रीय अध्यक्ष है और न कोई वजूद है. उन्होंने कहा कि यह समय की बात होती है. मंत्री ने तबादले पर कहा कि यह निरंतर चलने वाली प्रकिया है. 15 साल में अधिकारी और कर्मचारियों के साथ जो अन्याय किया गया था. उनको राहत पहुंचाई जा रही है. बता दें दो दिन पहले प्रभात झा ने कहा था कि, कमलनाथ की सरकार संकट की सरकार है. जो कभी भी गिर सकती है. जिस पर उन्होंने पलटवार किया है.