टीकमगढ़। जिले में शिक्षा विभाग में 2 सालों से तकरीबन 80 डाटा एंट्री ऑपरेटर्स रखे गए थे. शिक्षा विभाग के द्वारा जिन्हें ब्लॉक लेवल पर चयनित करके ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में पदस्थ किया गया था. 9 हजार महीना सैलरी पर इन लोगों को 2018 में रखा गया था, जिनसे स्कूलों में बच्चों की फीडिंग ऑनलाइन के सारे कार्य और टाइपिंग का कार्य इन लोगों से लिया जाता था. लेकिन अब इन्हें निकाला जा रहा है, जिसके चलते इन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
इतना ही नहीं ये लोग लगातार अपनी सेवाएं दे रहे थे और वह भी इन कर्मचारियों को पिछले 7 महीने से वेतन तक नहीं मिला, और इन लोगों ने कोरोन काल में काफी मेहनत करके ऑनलाइन फीडिंग और 'हमारा घर हमारा विद्यालय' कार्यक्रम के दौरान बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन फिर भी इन्हें अब निकाला जा रहा है. जिसके चलते अब इन्हें परिवार चलाने का संकट गहराने लगा है. जिसके चलते ये सब पीड़ित कर्मचारी सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी नौकरी को यथावत रखने की मांग की है.