ETV Bharat / bharat

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने भरी एमपी की तिजोरी, 30.77 लाख करोड़ का मिला निवेश - BHOPAL GLOBAL INVESTORS SUMMIT

मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का मंगलवार को समापन हो गया है.दो दिनों के समिट में एमपी को 26.61 लाख करोड़ का निवेश मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 10:29 PM IST

भोपाल: राजधानी में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट ने मध्य प्रदेश में आर्थिक तरक्की के द्वार खोल दिए हैं. दो दिन में ही मध्य प्रदेश में निवेश के लिए 26.61 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए. सरकार को उम्मीद है कि इससे प्रदेश में करीब 17.30 लाख नई नौकरियों का सृजन होगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि "दो दिन के जीआईएस के अलावा बीते 7 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और देश के अन्य शहरों में आयोजित इंटरेक्टिव सेशन में करीब 3.76 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं.

इनसे करीब 4 लाख रोजगार पैदा होगा. सीएम ने इन सभी आंकड़ों को एकजुट कर बताया कि मध्य प्रदेश में आने वाले समय में करीब 30.77 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है, जिससे 21.36 लाख लोगों को नौकरियां मिल सकेंगी. इसमें से 2.10 लाख करोड़ रुपये गौतम अडानी की कंपनी निवेश करेगी.

अडानी और गोदरेज समेत 300 बड़े उद्योगपति हुए शामिल

सीएम ने बताया कि इस इंवेस्टर्स समिट में 25 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 60 देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए. इनमें अडानी समूह के गौतम अडानी, बाबा एम कलयाणी, पिरुज खंबाटा, राहुल अवस्थी और गोदरेज के नादिर गोदरेज समेत 300 से अधिक अधिक बड़ी कंपनियों के सीईओ और प्रतिनिधि शामिल हुए. सीएम ने बताया कि जीआईएस में इस बार विभागवार सत्र आयोजित किए गए थे. इससे सभी विभागों में बराबर से निवेश आया.

सबसे अधिक रिन्युएल एनर्जी में मिला निवेश

विभागनिवेश प्रस्ताव रोजगार
नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग7.72 लाख करोड़ 1.4 लाख रोजगार
औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन 8.616 लाख करोड़ 6 लाख
खनन एवं खनिज संसाधन 3.22 लाख करोड़55 हजार
शहरी आवास एवं विकास विभाग1.97 लाख करोड़2.3 लाख
ऊर्जा विभाग 1.47 लाख करोड़20 हजार
पर्यटन विभाग 68 हजार करोड़ 1.2 लाख
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 64 हजार करोड़ 1.8 लाख
तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास 46 हजार करोड़51 हजार
एमएसएमई सेक्टर21 हजार करोड़1.3 लाख
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 17 हजार करोड़ 49 हजार
उच्च शिक्षा विभाग 7 हजार करोड़ 15 हजार
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग4 हजार करोड़ 8 हजार
चिकित्सा शिक्षा विभाग3 हजार करोड़9 हजार
विमाननम1 हजार 400 करोड़ के प्रस्तावरोजगार का अनुमान नहीं

माइनिंग सेक्टर में इन जिलों में होगा निवेश

अडानी अहमदाबाद लिमिटेड रीवा और जबलपुर
गोल्ड प्रेस्ट सीमेंट उज्जैन
आरो कोल प्राइवेट लिमिटेडशहडोल
आदित्य बिड़ला ईएमआईएल कोलकातारीवा
अल्ट्राटेक सीमेंटरीवा
स्टार्स बर्क्स प्राइवेट लिमिटेडजबलपुर
शारदा इंटरप्रोइजेसशहडोल
जेके सीमेंटशहडोल
प्राइम इंफैक्शनभोपाल
रेकर केमिकल इंदौर
बिड़ला सीमेंट कोलकाता लिमिटेडरीवा
रामदास वर्मा एंड कंपनीशहडोल

नवकरणीय उर्जा के क्षेत्र में निवेश

अवादा प्राइवेट लिमिटेडजबलपुर
एक्सिस एनर्जी वेंचर्सजबलपुर
एनएसएल रिन्यूएल पावरजबलपुर
टोरंटो पावर लिमिटेडइंदौर
जिंदल रिन्यूएल एनर्जी इंडिया लिमिटेडभोपाल
एमकेसी इंडिया इंफ्रा लिमिटेड जबलपुर
केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भोपाल

उद्योग विभाग में निवेश

सेंकलिंग रिन्युएलभोपाल
ओनिक्स प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर
बाल्व आरै बीटी एनर्जीइंदौर
पुर्नजागरण सौर प्राइवेट लिमिटेडनर्मदापुरम
सात्विक सोलर इंडस्ट्री नर्मदापुरम
अक्षत ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेडइंदौर
ट्राइडेंट ग्रुपभोपाल
श्री सीमेंट इंदौर
एलिक्सर इंडस्टी चंबल
गोल्ड प्रेस्ड सीमेंट उज्जैन
इनविनरे एनर्जी लिमिटेड नर्मदापुरम
गुरु एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नर्मदापुरम

शहरी क्षेत्र के अंदर रियल स्टेट में निवेश

समदड़िया बिलडर्स प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर
टीम रि थीकिंग अर्बनाइजेशन इंदौर
ट्रेजर ग्रुप भोपाल
वैश्विक दुनिया इंदौर
वाईडी टेक इंजीनियर्सग्वालियर
सचदेव ग्रुप आफ कंपनीजइंदौर
सेल टेक्स बिलिडर्सशहडोल
धनाराम इ्रफ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड सागर
जेएसडब्ल्यू सीमेंट सागर
बंसल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड
इंदौर

भोपाल: राजधानी में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट ने मध्य प्रदेश में आर्थिक तरक्की के द्वार खोल दिए हैं. दो दिन में ही मध्य प्रदेश में निवेश के लिए 26.61 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए. सरकार को उम्मीद है कि इससे प्रदेश में करीब 17.30 लाख नई नौकरियों का सृजन होगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि "दो दिन के जीआईएस के अलावा बीते 7 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और देश के अन्य शहरों में आयोजित इंटरेक्टिव सेशन में करीब 3.76 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं.

इनसे करीब 4 लाख रोजगार पैदा होगा. सीएम ने इन सभी आंकड़ों को एकजुट कर बताया कि मध्य प्रदेश में आने वाले समय में करीब 30.77 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है, जिससे 21.36 लाख लोगों को नौकरियां मिल सकेंगी. इसमें से 2.10 लाख करोड़ रुपये गौतम अडानी की कंपनी निवेश करेगी.

अडानी और गोदरेज समेत 300 बड़े उद्योगपति हुए शामिल

सीएम ने बताया कि इस इंवेस्टर्स समिट में 25 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 60 देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए. इनमें अडानी समूह के गौतम अडानी, बाबा एम कलयाणी, पिरुज खंबाटा, राहुल अवस्थी और गोदरेज के नादिर गोदरेज समेत 300 से अधिक अधिक बड़ी कंपनियों के सीईओ और प्रतिनिधि शामिल हुए. सीएम ने बताया कि जीआईएस में इस बार विभागवार सत्र आयोजित किए गए थे. इससे सभी विभागों में बराबर से निवेश आया.

सबसे अधिक रिन्युएल एनर्जी में मिला निवेश

विभागनिवेश प्रस्ताव रोजगार
नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग7.72 लाख करोड़ 1.4 लाख रोजगार
औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन 8.616 लाख करोड़ 6 लाख
खनन एवं खनिज संसाधन 3.22 लाख करोड़55 हजार
शहरी आवास एवं विकास विभाग1.97 लाख करोड़2.3 लाख
ऊर्जा विभाग 1.47 लाख करोड़20 हजार
पर्यटन विभाग 68 हजार करोड़ 1.2 लाख
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 64 हजार करोड़ 1.8 लाख
तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास 46 हजार करोड़51 हजार
एमएसएमई सेक्टर21 हजार करोड़1.3 लाख
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 17 हजार करोड़ 49 हजार
उच्च शिक्षा विभाग 7 हजार करोड़ 15 हजार
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग4 हजार करोड़ 8 हजार
चिकित्सा शिक्षा विभाग3 हजार करोड़9 हजार
विमाननम1 हजार 400 करोड़ के प्रस्तावरोजगार का अनुमान नहीं

माइनिंग सेक्टर में इन जिलों में होगा निवेश

अडानी अहमदाबाद लिमिटेड रीवा और जबलपुर
गोल्ड प्रेस्ट सीमेंट उज्जैन
आरो कोल प्राइवेट लिमिटेडशहडोल
आदित्य बिड़ला ईएमआईएल कोलकातारीवा
अल्ट्राटेक सीमेंटरीवा
स्टार्स बर्क्स प्राइवेट लिमिटेडजबलपुर
शारदा इंटरप्रोइजेसशहडोल
जेके सीमेंटशहडोल
प्राइम इंफैक्शनभोपाल
रेकर केमिकल इंदौर
बिड़ला सीमेंट कोलकाता लिमिटेडरीवा
रामदास वर्मा एंड कंपनीशहडोल

नवकरणीय उर्जा के क्षेत्र में निवेश

अवादा प्राइवेट लिमिटेडजबलपुर
एक्सिस एनर्जी वेंचर्सजबलपुर
एनएसएल रिन्यूएल पावरजबलपुर
टोरंटो पावर लिमिटेडइंदौर
जिंदल रिन्यूएल एनर्जी इंडिया लिमिटेडभोपाल
एमकेसी इंडिया इंफ्रा लिमिटेड जबलपुर
केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भोपाल

उद्योग विभाग में निवेश

सेंकलिंग रिन्युएलभोपाल
ओनिक्स प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर
बाल्व आरै बीटी एनर्जीइंदौर
पुर्नजागरण सौर प्राइवेट लिमिटेडनर्मदापुरम
सात्विक सोलर इंडस्ट्री नर्मदापुरम
अक्षत ग्रीनटेक प्राइवेट लिमिटेडइंदौर
ट्राइडेंट ग्रुपभोपाल
श्री सीमेंट इंदौर
एलिक्सर इंडस्टी चंबल
गोल्ड प्रेस्ड सीमेंट उज्जैन
इनविनरे एनर्जी लिमिटेड नर्मदापुरम
गुरु एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नर्मदापुरम

शहरी क्षेत्र के अंदर रियल स्टेट में निवेश

समदड़िया बिलडर्स प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर
टीम रि थीकिंग अर्बनाइजेशन इंदौर
ट्रेजर ग्रुप भोपाल
वैश्विक दुनिया इंदौर
वाईडी टेक इंजीनियर्सग्वालियर
सचदेव ग्रुप आफ कंपनीजइंदौर
सेल टेक्स बिलिडर्सशहडोल
धनाराम इ्रफ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड सागर
जेएसडब्ल्यू सीमेंट सागर
बंसल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड
इंदौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.