उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल ज्योतिर्लिंग में महाशिवरात्रि से पहले 9 दिनों तक शिव नवरात्रि का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. नवरात्री उत्सव के नौवे दिन भगवान महाकालेश्वर ने श्री शिव-तांडव के स्वरूप में दर्शन दिए. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. महाकाल अपने भक्तों को लगातार 44 घंटे दर्शन देंगे.
महाकालेश्वर ने शिव तांडव स्वरूप में दिए दर्शन
शिव नवरात्रि के नौवे दिन संध्या पूजन के बाद भगवान श्री महाकालेश्वर ने श्री शिव तांडव स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए. सुबह आचार्य व मुख्य पुजारी घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्राह्मणों द्वारा महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशनी रूद्र पाठ से किया गया व संध्या पूजन के बाद बाबा महाकाल को नए कपड़े पहनाए गए. इसके अतिरिक्त मेखला, दुपट्टा, कटरा, मुकुट, छत्र, मुण्डमाला, नागकुंडल व फलों की माला आदि धारण कराई गई.
- 2 हजार किलो फूलों से सजा बाबा महाकाल का दरबार, महाशिवरात्रि पर 7 समुंदर से लाए गये पुष्प
- महाकाल का 8वें दिन विशेष श्रृंगार, महाकालेश्वर और मां पार्वती ने उमा-महेश स्वरूप में दिए दर्शन
महाशिवरात्री पर 44 घंटे तक मिलेगा दर्शन
मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बताया कि "महाकालेश्वर मंदिर में 26 फरवरी को धूमधाम से महाशिवरात्री मनाई जाएगी. मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दर्शनार्थियों के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था की गई है. प्रातः काल 2:30 बजे महाकालेश्वर मंदिर के पट खुलेंगे. इसके बाद भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक कर महाकाल को भस्मी अर्पित की जाएगी. इसके बाद महाकालेश्वर को राजा के रूप में श्रृंगार करके तैयार किया जाएगा. इसके बाद भगवान महाकाल 44 घंटे लगातार अपने भक्तों को दर्शन देंगे."