टीकमगढ़। जिले के शिवधाम कुंडेश्वर में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले विशाल मेले को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई. इस मेले में लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं.
मेले में बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के लिए एसडीएम मनोज प्रजापति और विधायक राकेश गिरी ने बैठक आयोजित की. जिसमें मेले को बेहतर बनाने के लिए चर्चा की गई. बैठक में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए व्यवस्थाएं, डुबकी लगाने के लिए व्यवस्थाएं बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई.
मकर संक्रांति मेले की तैयारियों को लेकर बैठक, व्यवस्थाओं को लेकर हुई चर्चा - makarsankranti news
टीकमगढ़ जिले के शिवधाम कुंडेश्वर में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया.
टीकमगढ़। जिले के शिवधाम कुंडेश्वर में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले विशाल मेले को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई. इस मेले में लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं.
मेले में बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के लिए एसडीएम मनोज प्रजापति और विधायक राकेश गिरी ने बैठक आयोजित की. जिसमें मेले को बेहतर बनाने के लिए चर्चा की गई. बैठक में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए व्यवस्थाएं, डुबकी लगाने के लिए व्यवस्थाएं बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई.
वाईट /02 मनोज श्रीवास्तव sdm टीकमगढ़
वाइस ओबर /टीकमगढ़ जिले के शिवधाम कुंडेश्वर में मकर संक्रांति पर आयोजित होने बाले विशाल मेले को लेकर आज जिला प्रसासन ओर मंदिर प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई हर साल की भांति यहां पर एक अन्तरज्जिय मेले का आयोजन किया जाता है !जिसमें लाखो की संख्या में लोग इस मेले ने शामिल होते है !इस दौरान मेले में बेहतर व्यबस्थाये बनाने के लिए आज टीकमगढ़ एस डी एम मनोज प्रजापति ओर टीकमगढ़ विद्यायक राकेश गिरी सामिल हुए और इस बार मेले को ओर बेहतर बनाने पर चर्चा हुई और लोगो को सुरक्षित आस्था की डुबकी लगाने के लिए व्यबस्थाये बनाने पर सहमति बनी और लोगो को मेले में ओर नदियों पर स्नान करते बक्त कोई समस्या न हो जिसको लेकर नदी और कुंड पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने की वात हुई और नदी में गोताखोर ओर वोट की व्यबस्था इस बार बनाई जावेगी ओर नदी में डुबकी लगाने बाले लोगो की पूरी सुरक्षा की जाबेगी जिससे लोगो को दिक़्क़त न हो और लोग इत्मीनान के साथ मन्दिर में दर्शन कर सके और पुण्य लाभ कमा सकेConclusion:वही इस मेले में मध्यप्रदेश और उतरप्रदेश से हजारो लोगो की संख्या में लोग आते है !क्योंकि यह स्थल काफी पवित्र माना जाता है !यहां पर भोले नाथ साक्षात जमीन से प्रकट हुए थे और यह चमत्कारिक शिवलिंग है !इसलिए मकरसंक्रांति पर इनकी पूजा करना और दान पुण्य काफी मंगलकारी माना जाता है !जिससे यहाँ पर अन्तरज्जिय मेले का आयोजन किया जाता है !और चोरी चपाती रोकने के लिए भी बदमाश ओर चोरों पर बिसेस नजर रखी जाबेगी जिससे महिलायों के साथ लूट पाट ओर चेन स्कैनिग की घटनाओं को रोका जाबेगा और वही दो राज्यो से आने पर लोगो के कारण काफी संख्या में लोग आते जिससे वाहन ज्यादा हो जाते इसलिए टीकमगढ़ ललितपुर मार्ग पर दोनो तरफ पार्किंग बनाई जाबेगी जिसमे टीकमगढ़ रोड ओर महरौनी रोड पर पार्किंग बनाई जाबेगी और मेला ग्राउंफ में बाहर से आये दुकानदारों को बैठने के लिए उचित व्यबस्था की जाबेगी ओर मन्दिर के घाटों पर लाइटिंग व्यबस्था ओर महिलाओ को चेंजिंग रूप बनाये जावेंगे जिससे महिलाओ को स्नान करने के वाद कपड़े बदलने में परेसानी न हो वही मन्दिर परिसर में महिला और पुरुषो को दर्शनों के लिए अलग अलग व्यबस्था बनाई जाबेगी जिससे लोग आसानी से दर्शन कर सके वही विधायक का कहना राहा की कुंडेश्वर मन्दिर को प्रदेश पटल पर लाने का प्रयास किया जाबेगा और विधायक ने कहा कि यहां की ग्राम पंचायत को पॉलीथिन मुक्त बनाने का भी मीटिंग में निर्णय लिया गया इस दौरान विधायक राकेश गिरी , sdm मनोज प्रजापति, ओर मन्दिर ट्रस्ट के पदाधिकारी शहीत सेकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे