टीकमगढ़। शहर में जिला रोजगार विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें देश की नामीगिरामी 12 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिन्होंने बेरोजगार युवक-युवतियों के पंजीयन कर उनके दस्तावेजों का सत्यापन कर इंटरव्यू लिए.
बता दें कि अपोलो हेल्थ केयर, टाटा मोटर्स, प्रथम नेशनल, गर्विन जेनेटिक्स, आयशर मोटर्स, जोक्स सिक्योरिटी और टेक्सटाइल की कम्पनियों ने इस रोजगार मेले में भाग लिया. इस मेले में सैकड़ों बेरोजगार युवक-युवती उम्मीद के साथ कम्पनियों के सामने इंटरव्यू देने पहुंचे.
इस रोजगार मेले में 236 बेरोजगार लोगों ने पंजीयन कराया, जिसमें राय नर्सिंग कॉलेज की 40 लड़कियों ने भाग लिया. वहीं, टाटा मोटर कम्पनी के पवन पांडेय का कहना है कि वे अपनी कम्पनी में नई भर्ती करने के लिए आये हैं, वे 18 से 25 साल के युवाओं को अपनी कम्पनी में नौकरी देंगे.
बड़वानी में बेरोजगारों ने किया विरोध प्रदर्शन
बड़वानी जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी 2005 के तहत मजदूरी करने वाले सैकड़ों आदिवासियों ने जागृत आदिवासी दलित संगठन के बैनर तले स्थानीय कृषि उपज मंडी से रैली निकाली. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली थाने का घेराव कर मोदी के खिलाफ मामला दर्ज कर ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री 3 हजार करोड़ रुपए की लागत से मूर्ति बनवा सकते हैं, बुलेट ट्रेन पर राशि खर्च कर सकते हैं, कॉरपोरेट घरानों के कर्ज माफ कर सकते हैं, लेकिन उनके पास मजदूरों को उनके हक का पैसा देने के लिए राशि नहीं है.