सागर: वैसे तो कूड़ा-करकट और कबाड़ फेंकने के लिए होता है, लेकिन कभी-कभी अव्यवस्थाओं के चलते कुछ समय के लिए कूड़े को घर पर भी रखना पड़ जाता है. लेकिन क्या आपको पता है घर में रखा हुआ कूड़ा-करकट या कबाड़ घर की सकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करता है. आमतौर पर हम कूड़ा-करकट को घर के किसी ऐसे कोने में रख देते हैं जो कम उपयोगी होता है.
लेकिन जानकार मानते हैं कि घर में कूड़ा-करकट रखने के लिए दिशाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि घर में कहीं भी कबाड़ रख देने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो आपको और आपके परिवार के लिए हानिकारक हो सकता है.
घर में कबाड़ रखने का सही स्थान
ज्योतिषाचार्य और वास्तु विशेषज्ञ पंडित अनिल पांडेय बताते हैं, "वास्तु-शास्त्र के अनुसार कूड़ा या कबाड़ रखने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा सबसे उपयुक्त मानी जाती है. इस दिशा में कूड़ेदान रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहता है. हालांकि ये भी ध्यान रखें कि कूड़ेदान को नियमित रूप से साफ करते रहें और ज्यादा देर तक कूड़े को घर में ना रखें.
समय और आवश्यकता के अनुसार घर में साफ-सफाई के सामान और बेकार वस्तुओं को रखने के लिए अन्य कुछ दिशाएं भी उपयुक्त मानी जाती है. वास्तु-शास्त्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम सबसे ज्यादा उपयुक्त है. लेकिन यहां भी संतुलित और व्यवस्थित तरीके से ही रखना चाहिए."
वास्तु के हिसाब से बनाएं पूजा घर, मिलेगा फल, देखते ही देखते खुल जाएंगे भाग्य
नया घर बनवाते समय भूलकर न करें ये गलती, जानिए किस दिशा में क्या होना चाहिए
इन बातों का रखें ध्यान
अनिल कुमार पांडेय ने बताया "अगर दक्षिण-पश्चिम स्थान खाली नहीं है या अन्य कार्यों के लिए निर्धारित है तो कूड़ा दक्षिण दिशा में रखा जा सकता है, लेकिन इसको प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए. वास्तु शास्त्र में पश्चिम दिशा को बेकार वस्तु और कूड़ा-कबाड़ रखने के लिए उचित नहीं माना गया है, लेकिन अगर कोई और जगह नहीं खाली है तो पश्चिम दिशा का भी चयन किया जा सकता है.
पश्चिम दिशा को वैकल्पिक दिशा मान सकते हैं. ये अस्थायी समाधान है. इसका अर्थ ये है कि पश्चिम दिशा में कूड़ा करकट को जल्द हटा दें. इस स्थान को नियमित रूप से साफ भी करें."