टीकमगढ़। बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर टीकमगढ़ जिले में संभागीय स्तर उपभोक्ता शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य बिजली से संबंधित शिकायतों का निराकरण करना है.
जिला कलेक्टर हरिष्का सिंह के निर्देश पर आयोजित उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पहला शिविर पठा गांव और दूसरा शिविर मवई गांव में आयोजित किया गया है. पंचायत स्तर पर विद्युत के 50 से 60 मामले सामने आये है. जिसमें सबसे ज्यादा मामले आंकलित खपत और बिल की गड़बड़ी को लेकर सामने आए हैं.
विद्युतकर्मी के मुताबिक ग्राम पंचायत स्तर पर बिजली के बिलों को लेकर यह शिविर आयोजित किया जा रहा है. शिविर में यह बात रखी गई है कि जो भी बिल है उन्हें सभी खपत के मुताबिक जारी किए जाए. उन्होंने कहा कि विद्युत मण्डल अपने उपभोक्ताओं को सही बिल जारी करने पर जोर दे रहा है.