ETV Bharat / state

बिजली बिलों को लेकर संभाग स्तरीय उपभोक्ता शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन - Mahabhayanta Electrical Department

टीकमगढ़ में विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर संभाग स्तरीय उपभोक्ता शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन किया गया.

Divisional level consumer grievance redressal camp organized
संभागीय स्तर उपभोक्ता शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 6:07 PM IST

टीकमगढ़। बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर टीकमगढ़ जिले में संभागीय स्तर उपभोक्ता शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य बिजली से संबंधित शिकायतों का निराकरण करना है.

संभागीय स्तर उपभोक्ता शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन

जिला कलेक्टर हरिष्का सिंह के निर्देश पर आयोजित उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पहला शिविर पठा गांव और दूसरा शिविर मवई गांव में आयोजित किया गया है. पंचायत स्तर पर विद्युत के 50 से 60 मामले सामने आये है. जिसमें सबसे ज्यादा मामले आंकलित खपत और बिल की गड़बड़ी को लेकर सामने आए हैं.

विद्युतकर्मी के मुताबिक ग्राम पंचायत स्तर पर बिजली के बिलों को लेकर यह शिविर आयोजित किया जा रहा है. शिविर में यह बात रखी गई है कि जो भी बिल है उन्हें सभी खपत के मुताबिक जारी किए जाए. उन्होंने कहा कि विद्युत मण्डल अपने उपभोक्ताओं को सही बिल जारी करने पर जोर दे रहा है.

टीकमगढ़। बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर टीकमगढ़ जिले में संभागीय स्तर उपभोक्ता शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य बिजली से संबंधित शिकायतों का निराकरण करना है.

संभागीय स्तर उपभोक्ता शिकायत निराकरण शिविर का आयोजन

जिला कलेक्टर हरिष्का सिंह के निर्देश पर आयोजित उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पहला शिविर पठा गांव और दूसरा शिविर मवई गांव में आयोजित किया गया है. पंचायत स्तर पर विद्युत के 50 से 60 मामले सामने आये है. जिसमें सबसे ज्यादा मामले आंकलित खपत और बिल की गड़बड़ी को लेकर सामने आए हैं.

विद्युतकर्मी के मुताबिक ग्राम पंचायत स्तर पर बिजली के बिलों को लेकर यह शिविर आयोजित किया जा रहा है. शिविर में यह बात रखी गई है कि जो भी बिल है उन्हें सभी खपत के मुताबिक जारी किए जाए. उन्होंने कहा कि विद्युत मण्डल अपने उपभोक्ताओं को सही बिल जारी करने पर जोर दे रहा है.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए आज से विधुत मंडल ने आयोजित किये शिकायत निवारण शिविर


Body:वाइट /01 ब्रजकिशोर भोंडेले उपभोक्ता पठा

वाईट /02 विकास सिंह महाभियन्ता बिधुत मंडल टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में काफी समय से बिधुत मंडल की लापरवाही के चलते लोगो को परेसानी का सामना करना पड़ता था लोगो के खपत से अधिक बिलो का आना एक बहुत ही बड़ी समस्या थी जिससे लोग परेसान थे और यह समस्या हर गांव और नगर और शहर में होती थी जिससे लोगो ने परेसान होकर टीकमगढ़ जिले की ऊर्जावान कलेक्टर हरिष्का सिंह को बताया तो कलेक्टर के निर्देश पर आज से विद्युत मंडल के द्वारा संभागीय उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आज 2 शिविर लगाए गए पहला शिविर पठा ओर दूसरा शिविर मवई गांव में लगाया गया पँचायत स्तर पर जिसमे तकरिवन आज 50 से लेकर 60 मामले आये और अधिकांश शिकायते ज्यादा बिल आने की आई और लोग अपने अपने बिल लेकर आये और अपने अपने मीटरों की रीडिंग भी चेक करवाई गई जिसमें पाया गया कि बाकाई खपत सड़ ज्यादा भारी भरकम बिल गरीव जनता को दिए गए विधुत मण्डल के कर्मचारियो की लापरवाहों के चलते जिसको केम्प में आये बिधुत मण्डल के अधिकारियों ने भी माना कि जिन लोगो ने शिकायत की गईं उनके बिल ज्यादा आये जिनकी जांच उपरांत बिल कम करवा कर दिए जाबेगे जितनी बिजली की लोगो ने खपत की गई है !


Conclusion:टीकमगढ़ वही आज पठा ओर मबई गांव में आयोजित शिकायत निवारण शिविर में ब्रजकिशोर भोंडेले ने शिकायत की थी कि वह पठा गांव में रहते है !और उन्होंने अपने दूसरे मकान पर बिजली का कनेक्शन भी नही करवाया फिर भी लगातार 6 माह से लगातार 1 हजार रुपया की दर से बिल आरहा है और अभी तक 6000 का यह फर्जी बिल आया बगैर बिजली कनेशन के जिसकी शिकायत पर विद्युत मण्डल के अधिकारी ने यह सभी बिल निरस्त करने की बात कही गई इसी प्रकार कनेक्शन सम्वन्धी समस्याओं को लेकर भी लोगो ने शिकायत की विद्युत के कनेक्शन को पैसे जमा किये काफी समय हो गया मगर अभी तक कनेक्शन नही हुए जिसके कनेक्शन जल्द करवाने के भी निर्देश दिए गए और जिन जिन लोगो के ज्यादा बिल आरहे उनमे सुधार करने की बात कही गई और यह सभी लोगो की समस्याये 7 दिन के अंदर हल करने की बात की गईं जिले में लगातार 24दिसम्बर तक इन शिविरों का आयोजन कर अलग अलग स्थानों पर लोगो की समस्याये हल की जाबेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.