टीकमगढ़। ईटीवी भारत की खबर के असर के चलते टीकमगढ़ में कलेक्टर ने सरकारी डॉक्टर वीएस भदौरिया के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं. बता दें सरकारी डॉक्टर द्वारा प्राइवेट दवाई लिखने के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है.
टीकमगढ़ में राजेंद्र जिला अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों के साथ दवाईयों के नाम पर लूट हो रही थी. डॉक्टर वीएस भदौरिया कमीशन के चलते मरीजों को प्राइवेट दवाइयां लिख रहे थे. जबकि अस्पताल में दवाईयां उपलब्ध होती थी. वहीं ईटीवी भारत ने इस खबर को बड़ी ही प्रमुखता से दिखाया था.
जहां खबर के असर के चलते जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा गया. कलेक्टर ने खबर को देखते हुए सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर वीएस भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. मरीजों का कहना है कि जिला अस्पताल में 200 तरह की जैनरिक दवाएं उपलब्ध रहती हैं. इसके बाद भी वीएस भदौरिया अपने फायदे के लिए बाहर की दवाई लिखते हैं.