ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर ,कलेक्टर ने दिए सरकारी डॉक्टर के खिलाफ जांच के आदेश - टीकमगढ़ न्यूज

टीकमगढ़ में कलेक्टर ने सरकारी डॉक्टर वीएस भदौरिया के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं. ईटीवी भारत की खबर के असर के चलते प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

जिला अस्पताल
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 6:57 PM IST

टीकमगढ़। ईटीवी भारत की खबर के असर के चलते टीकमगढ़ में कलेक्टर ने सरकारी डॉक्टर वीएस भदौरिया के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं. बता दें सरकारी डॉक्टर द्वारा प्राइवेट दवाई लिखने के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है.


टीकमगढ़ में राजेंद्र जिला अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों के साथ दवाईयों के नाम पर लूट हो रही थी. डॉक्टर वीएस भदौरिया कमीशन के चलते मरीजों को प्राइवेट दवाइयां लिख रहे थे. जबकि अस्पताल में दवाईयां उपलब्ध होती थी. वहीं ईटीवी भारत ने इस खबर को बड़ी ही प्रमुखता से दिखाया था.

कलेक्टर ने डॉक्टर पर जांच के आदेश दिए


जहां खबर के असर के चलते जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा गया. कलेक्टर ने खबर को देखते हुए सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर वीएस भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. मरीजों का कहना है कि जिला अस्पताल में 200 तरह की जैनरिक दवाएं उपलब्ध रहती हैं. इसके बाद भी वीएस भदौरिया अपने फायदे के लिए बाहर की दवाई लिखते हैं.

टीकमगढ़। ईटीवी भारत की खबर के असर के चलते टीकमगढ़ में कलेक्टर ने सरकारी डॉक्टर वीएस भदौरिया के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं. बता दें सरकारी डॉक्टर द्वारा प्राइवेट दवाई लिखने के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है.


टीकमगढ़ में राजेंद्र जिला अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों के साथ दवाईयों के नाम पर लूट हो रही थी. डॉक्टर वीएस भदौरिया कमीशन के चलते मरीजों को प्राइवेट दवाइयां लिख रहे थे. जबकि अस्पताल में दवाईयां उपलब्ध होती थी. वहीं ईटीवी भारत ने इस खबर को बड़ी ही प्रमुखता से दिखाया था.

कलेक्टर ने डॉक्टर पर जांच के आदेश दिए


जहां खबर के असर के चलते जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा गया. कलेक्टर ने खबर को देखते हुए सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर वीएस भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. मरीजों का कहना है कि जिला अस्पताल में 200 तरह की जैनरिक दवाएं उपलब्ध रहती हैं. इसके बाद भी वीएस भदौरिया अपने फायदे के लिए बाहर की दवाई लिखते हैं.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में etv भारत की खबर का हुआ असर ओर सरकारी डॉक्टर द्वारा प्रायवेट दवाएं लिखने पर कलेक्टर ने डॉक्टर के खिलाफ जांच बिठाई


Body:वाईट /01 सौरभ सुमन कलेक्टर टीकमगढ़

वाईट /02 राघवेंद्र सिंह शिकायत करता मरीज परिजन टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में एक बार फिर हुआ etv भारत की खबर का असर ओर कलेक्टर ने etv भारत की खबर पर सरकारी डॉक्टर वी एस भदौरिया के खिलाफ जांच के दिए कड़े निर्देश दरअसल टीकमगढ़ जिले की राजेन्द्र जिला अस्पताल में गरिवो के साथ दवायो के नाम पर लूट होती थी सरकारी डॉक्टर कमीशन के चक्कर मे मरीजो को सरकारी दवाएं होने के बाबजूद भी प्रायवेट दवाएं लिखकर अपनी जेवे गर्म कर मरीजो कि जेवे खाली करवाते थे जिसकी काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी तो etv भारत ने इसकी पड़ताल कर खोजी रिपोर्टिंग कर डॉक्टर वी एस भदौरिया को कैमरे में कैद किया था सरकारी दवाएं होने पर भी मरीजो को प्राइवेट दवाएं लिखते हुए और 20 तारीख को को यह स्पेसल खबर को प्रसारित भी किया गया था और जो बैशाली ठाकुर मरीज के परिजन थे उन्होंने इसकी शिकायत etv भारत से की थी और डॉक्टर वी एस भदौरिया पर सरकारी दवाएं लिखने का आरोप भी लगाया था और कागज की पर्ची पर प्रायवेट दवाएं लिखने के प्रमाण भी दिए थे जिस खबर के चलते ही जिला प्रसासन में हड़कम्प मचा ओर प्रसासन जागा तो कलेक्टर ने etv भारत की खबर को देखकर पुष्टि कर सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर वी एस भदौरिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जांच के निर्देश देकर बड़ी कार्यवाही की ओर etv भारत की खबर की सत्यता पर मुहर लगाई


Conclusion:टीकमगढ़ जिला कलेक्टर ने आरोपी डॉक्टर वी एस भदौरिया को नोटिस जारी कर कड़ी जांच के निर्देश दिए है !टीकमगढ़ जिला अस्पताल में काफी समय से कमीशन का खेल चल रहा था गरीव मरीजो की जेवे से पैसे निकाल कर अपनी जेवे भरने का जबकि जिला अस्पताल 200 प्रकार की सभी जेनरिक दवाएं उपलब्ध रहती है !फिर वी एस भदौरिया जैसे डॉक्टर अपने फायदे के लिए वाहर की दवाएं लिखते है !जिसे etv भारत के कैमरे ने आखिरकार पकड़ ही लिया और कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए डॉक्टर भदौरिया के खिलाफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.