टीकमगढ़। कोरोना वायरस को लेकर देश में भय का माहौल है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया है. जिला कलेक्टर हरिष्का सिंह ने कहा कि कोरोना डरें नहीं बल्कि उससे बचने के उपाय अपनाएं. सर्दी, जुकाम और खांसी के मरीजों से दूरी बनाकर रखें और मास्क पहनें.
भीड़ वाली जगह न जाएं, हाथ साबुन से धोएं और किसी से हाथ न मिलाए. खासते ओर छींकते समय रुमाल का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है. जिले में सार्वजनिक आयोजनों और स्कूलों के संचालनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. 31 मार्च तक स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों की छुट्टीयां कर दी गईं हैं.