कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संभाला पदभार, कहा- विकास कार्य मेरी पहली प्राथमिकता - Deputy Secretary, Commercial Taxes Department
टीकमगढ़ कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले के समुचित विकास की बात को लेकर कहा है कि जिले में विकास को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि हर संभव विकास कार्यों को पूरा कराएगा जाएगा.
टीकमगढ़। वाणिज्यकर के उपसचिव के पद से कलेक्टर बनीं हर्षिका सिंह ने टीकमगढ़ कलेक्टर का पदभार संभाल लिया है. कलेक्टर ने जिले के समुचित विकास की बात को लेकर कहा है कि जिले में विकास को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि हर संभव विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि ऑफिस में बैठकर जनता की समस्याए हल नहीं होती. कलेक्टर ने बताया कि लोगों की समस्याए हल करने के लिए फील्ड में उतरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अगर दूर दराज से समस्याओं को लेकर लोग अधिकारियों के पास आते हैं तो उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
अधिकारी गांव-गांव जाकर करेंगे समस्याओं का निदान
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बताया कि अधिकारी खुद गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का निपटारा करेंगे. जिससे लोगों को शहर में आकर परेशानियों का सामना न करना पड़े.
अब प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर होगी जनसुनवाई
टीकमगढ़ कलेक्टर ने बताया कि लोगों को अपनी समस्याएं लेकर जिला स्तर पर नहीं आना चाहिए, इसके लिए अब प्रत्येक ब्लॉक लेवल पर जनसुनवाई की भी व्यवस्था की जाएगी.
योजनाओं के लाभ के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर
जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल सके और लोगों को योजनाओं के लाभ के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े. इसको लेकर भी व्यवस्था सुधारी जाएगी
शिक्षा पर दिया जोर
टीकमगढ़ कलेक्टर ने कहा कि जिले में शिक्षा के स्तर को उठाने की जरूरत है. इसके लिए अभी से जिले में शिक्षा को लेकर बेहतर कार्यों पर जोर दिया जाएगा.
2012 बैच की हैं आईएएस
कलेक्टर हृषिका सिंह मूल रुप से झारखंड की रहने वाली है. जो इससे पहले वणिज्यकर विभाग में उपसचिव के पद पर पदस्थ थी.
Body:वाईट /01 /2श्रीमती हृषिका सिंह कलेक्टर टीकमगढ़
वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में आई नई कलेक्टर श्रीमती हृषिका सिंह ने जिले के समुचित विकास की बात कही etv भारत से ओर कहा कि जिले में विकास को लेकर कोई भी कसर् नही छोड़ी जावेगी हर सम्भव विकास किया जावेगा श्रीमती सिंह 2012 बेच की आई ए एस अधिकारी है !जो झारखंड की रहने बाली है !जो पहिले बणिज्यकर बिभाग भोपाल में उपसचिब थी लेकिन अभी अभी नई पदस्थापना टीकमगढ जिले में कलेक्टर बतौर हुई है !और अभी उनको जोयायन किये 2 दिन ही हुये है !उनका कहना रहा कि ऑफिस में बैठकर जनता की समस्याये हल नही होती है !लोगो की समस्याये हल करने के लिए फील्ड में जाना चाहिये अधिकारिओ को ओर यदि जनता दूर दराज से अपनी समस्याओं को लेकर जिला स्तर पर आती है !तो यह दुर्भाग्य की बात है !और सिस्टम में कमी दिखाई देती है !इसलिए इनका कहना रहा कि यह खुद गांव गांव जाकर लोगो की समस्याओं का निपटारा करेंगि जिससे लोगो को शहर तक न भागना पड़े और समय रहते उनका निराकरण हो सके वही उनका कहना रहा कि जिले में शिक्षा के स्तर को उठाने की जरूरत है !जिससे अभी जिले में शिक्षा को लेकर बेहतर कार्य किये जावेगे
Conclusion:टीकमगढ़ कलेक्टर हृषिका सिंह का कहना रहा कि लोगो को अपनी समस्याये लेकर जिला स्तर पर नही आना चाहिए जिसको लेकर अब प्रत्येक ब्लॉक लेवल पर जनसुनबाई की भी व्यबस्था की जावेगी वही उनका कहना रहा कि जिले में महिलायों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी बेहतर तरीके से काम किया जावेगा ओर महिलाओ की आर्थिक हालात भी सुधारी जावेगी वही उनका कहना रहा कि जिले में राजस्व की भी काफी समस्याये होती है !जिस पर भी कार्य किया जावेगा जिससे समय से लोगो की समस्याये हल हो सके वही उनका कहना रहा कि जिले में लोगो को पीने का सुद्ध पानी को लेकर भी कार्य किया जावेगा ओर ग्रामीण विकास की योजनाओं को लेकर भी बेहतर कार्य होगा जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्रहियों को मिल सके और लोगो को योजनाओ के लाभ के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े इसको लेकर भी व्यबस्था सुधारी जावेगी ओर रोजगार और स्वरोजगार को लेकर भी बेहतर काम होगा और मजदूरों को जिले में ही रोजगार उपलब्ध करवाया जावेगा जिससे वह पलायन न करे वही उनका कहना रहा कि मध्यप्रदेश शासन की महत्पूर्ण योजना आपकी सरकार आपके द्वारा के तहत गांव गांव जाकर लोगो की समस्याये सुनी जावेगी ओर उनका निराकरण भी वही पर किया जावेगा