टीकमगढ़। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा बेअसर दिख रही है क्योंकि जिले की करीब 300 बसों के पहिए अब तक नहीं हिले. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते पिछले पांच माह से सभी बसें खड़ी हैं, लेकिन बसों का टैक्स बराबर वसूला जा रहा है, जिसको लेकर बस ऑनर्स टैक्स माफी की मांग कर रहे हैं और बसों को चलाने को भी राजी नहीं हैं, काफी समय से बस ऑनर्स की प्रदेश सरकार से टैक्स माफी को लेकर लड़ाई चल रही है.
बस मालिकों का कहना है कि जब 6 माह से बसों के पहिये थमे हैं और बसें नहीं चलाई गईं, फिर किस बात का टैक्स ले रहे हैं, दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि सभी का 5 माह का टैक्स माफ कर दिया जाएगा और सभी ऑनर्स बसें चालू करें, अब बसों में सवारियों को 50 प्रतिशत नहीं पूरी क्षमता के साथ बैठाया जा सकता है, लेकिन बस ऑनर्स का कहना है कि जब तक अधिसूचना जारी नहीं की जाती और पत्र लिखित में जारी नहीं होगा, तब तक बसें नहीं चलाई जाएंगी.
बस ऑनर्स की मांग है कि 6 माह का टैक्स और 3 माह का आधा टैक्स जब तक माफ नहीं होगा, तब तक बसें नहीं चलेंगी. उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री के कहने पर बसें चलेंगी, पर ऐसा कुछ नहीं हुआ, जहां पर बस स्टैंड पर बसों का मेला लगता था, आज वहां सन्नाटा पसरा है.