टीकमगढ़। जिले में बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान बैलगाड़ियों पर बाइक रखकर पुरे शहर में मार्च निकाला गया. विरोध प्रदर्शन पर पुलिस का पहरा रहा.
- पूरे शहर में निकाला बैलगाड़ी मार्च
देश में बढ़ती महंगाई को लेकर युवक कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान शहर में बैलगाड़ी पर बाइक रखकर अनोखी यात्रा निकाली. यह बैलगाड़ी मार्च पूरे शहर में निकाला गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना कि देश मे लगातार मंहगाई आसमान छू रही है. डीजल और पेट्रोल के दाम दिनों दिन बढ़ते जा रहे है. रसोई गैस के दामों ने घर का बजट ही बिगाड़ रखा है. देश में मोदी की तानाशाही खुलेआम चल रही है.