सिंगरौली। मध्य प्रदेश शासन के आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवा रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. बरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया.
रोजगार उत्सव मेेले का शुभारंभ
जिले में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में रोजगार उत्सव मेेले का शुभारंभ किया गया .इस मेले का आयोजन वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के कई जिलों में किया गया. जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के मौके उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला का लगाया. किया गया जिसका शुभारंभ सिंगरौली जिले के विधायक राम लल्लू बस , देवसर विधायक सुभाष वर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजद रहे.
बिना ब्याज के 10 हजार ऋण की गारंटी
सिंगरौली विधायक बैस ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है. जिससे जिले सहित पूरे प्रदेश में रोजगार मेला का आयोजन कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही स्टील वेंडर योजना के माध्यम से ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में छोटे छोटे व्यापारियों के बीच गारंटी और बिना ब्याज के 10 हजार ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. जिला स्तरीय रोजगार मेले में 20 कंपनियों ने भाग लिया है उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में जिले के 4 हजार 850 युवाओं का पंजीयन कराया गया है.