सिंगरौली। जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत 60 साल की महिला की जादू टोने के शक में निर्मम हत्या कर दी गई. मृतिका फुलवंती सिंह गोंड पति मनोहर सिंह गोंड़ निवासी नौगई शुक्रवार को शाम 4 बजे के लगभग घर से लकड़ी लेने के लिए जंगल गई थी. जंगल से घर वापस नहीं लौटी तब घरवालों ने महिला को ढूंढना शुरू किया.
घरवाले जंगल की तरफ खोज ही रहे थे, तभी जंगल में उसकी लाश मिली. महिला के माथे में और पैर में चोट के निशान भी थे. महिला की लाश मिलने के बाद थाना चितरंगी में मृतिका के परिजनों द्वारा सूचना दी गई.
परिजनों के द्वारा मिली सूचना मिलने पर चितरंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर, घटना की छानबीन कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है उसकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी, उसको शक था कि मृतिका जादू टोना कर रही थी, इसीलिए वह बीमार रह रहा था.